'मां को आखिरी बार देखना चाहता था, पर काम जरूरी', कोरोना मरीजों के लिए मां के अंतिम संस्कार में भी नहीं गया ये डॉक्टर, बलिदान को लोगों ने किया सलाम

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 8, 2020 10:25 IST2020-04-08T10:25:16+5:302020-04-08T10:25:16+5:30

Coronavirus in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटे में 42 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 343 हो गई है। राज्य में अब तक संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई है।

Jaipur SMS Hospital nursing in-charge skips mother’s funeral to attend to Covid19 patients | 'मां को आखिरी बार देखना चाहता था, पर काम जरूरी', कोरोना मरीजों के लिए मां के अंतिम संस्कार में भी नहीं गया ये डॉक्टर, बलिदान को लोगों ने किया सलाम

DR. Rammurti Meena ( SMS Hospital Jaipur) तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsडॉक्टर राममूर्ति मीणा ने वीडियो कॉल के जरिए मां के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। डॉक्टर राममूर्ति मीणा जयपुर के SMS हॉस्पिटल के आइसोलेशन और आईसीयू के नर्सिंग इंचार्ज हैं।

जयपुर: भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देशभर के डॉक्टर कई-कई घंटों की शिफ्ट कर रहे हैं। ऐसी ही कोरोना फाइटर की एक खबर राजस्थान के जयपुर के SMS हॉस्पिटल की है। जयपुर के SMS हॉस्पिटल में आइसोलेशन और आईसीयू के नर्सिंग इंचार्ज डॉक्टर राममूर्ति मीणा कोरोना वायरस के मरीजों की इलाज के लिए अपनी मां के अंतिम संस्कार में ना जाने का फैसला किया। इसके बाद से डॉक्टर राममूर्ति मीणा के जज्बे को सोशल मीडिया पर लोग सलाम कर रहे हैं। 

डॉक्टर राममूर्ति मीणा करौली के राणोली गांव के रहने वाले हैं। उनकी 93 साल की मां भोली देवी का देहांत हो गया। जिसके बाद डॉक्टर राममूर्ति मीणा ने मां के अंतिम संस्कार में ना जाने का फैसला लिया और वीडियो कॉल के जरिए मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।  

एक मीडिया चैनले से बात करते हुए डॉक्टर राममूर्ति मीणा ने कहा कि उस वक्त उनका हॉस्पिटल में रहना ज्यादा जरूरी था। उन्होंने कहा, ''मैं अपनी मां को जाकर आखिरी बार देखना चाहता था लेकिन मेरा काम ज्यादा जरूरी था, इस वक्त मैं कोरोना मरीजों के साथ हूं...इसलिए मेरा अस्पताल में बाहर जाना उचित नहीं है...क्योंकि इससे मेरे परिवार और बाकी लोगों को भी खतरा हो सकता है।''

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

Web Title: Jaipur SMS Hospital nursing in-charge skips mother’s funeral to attend to Covid19 patients

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे