क्या डांस करती ये बुजुर्ग महिला पीएम मोदी की मां हीराबेन हैं? देखें वायरल वीडियो और जानें सच

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 8, 2019 16:51 IST2019-10-08T16:51:50+5:302019-10-08T16:51:50+5:30

वायरल वीडियो में डांस कर रही महिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन नहीं हैं। हालांकि ये नहीं पता चल पाया है कि वायरल वीडियो में जो बुजुर्ग महिला डांस कर रही हैं वो कौन हैं?

is PM Modi's mother Hira Ben dance garba old video goes viral, here is truth | क्या डांस करती ये बुजुर्ग महिला पीएम मोदी की मां हीराबेन हैं? देखें वायरल वीडियो और जानें सच

क्या डांस करती ये बुजुर्ग महिला पीएम मोदी की मां हीराबेन हैं? देखें वायरल वीडियो और जानें सच

Highlightsपीएम मोदी जब भी अपनी मां से मिलने जाते हैं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है। पीएम मोदी की मां हीराबेन गुजरात के गांधीनगर में रहती हैं।

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का गरबा डांस वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर ये दावा किया जा रहा है कि ये बुजुर्ग महिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग महिला सफेद रंग की साड़ी में एक कमरे में डांस कर रही है। कमरे में पीछे एक टीवी चल रहा है। वीडियो को दिवगंत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के फैन पेज में फेसबुक पर शेयर किया है। इस पोस्ट को हजारों बार शेयर किया जा चुका है। 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जिस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, वह पूरी तरह गलत है। ये वीडियो पीएम मोदी की मां हीराबेन की नहीं है। गूगल पर  "Narendra Modi's mother dancing"  कीवर्ड्स सर्च करने पर पता चला कि ये वीडियो 2017 का है। वीडियो 2017 से इंटरनेट पर है। जिसको पीएम मोदी की मां का डांस वीडियो दावे के साथ शेयर किया जाता है।

यह वीडियो यूट्यूब पर 30 सितंबर, 2017 को केतन चड्डा ने अपलोड किया था। वीडियो को अपलोड कर कैप्शन लिखा गया था- ''गरबा का बुखार''

इस वीडियो अपने ट्विटर पर 20 अक्टूबर, 2017 को पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने भी शेयर किया था। उन्होंने दावा किया था कि नरेंद्र मोदी की मां हैं जो दीपावली के मौके पर भाव विभोर होकर नृत्य कर रही हैं।

बाद में किरण बेदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में स्पष्टीकरण दिया कि उन्हें गलतफहमी हो गई थी, ये महिला पीएम मोदी की मां नहीं है। किरण बेदी के इल गलतफहमी के लिए कई मीडिया रिपोर्ट में खबरें भी आई थी। 

Web Title: is PM Modi's mother Hira Ben dance garba old video goes viral, here is truth

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे