बुजुर्ग महिला को खाना खिलाते पुलिसकर्मी की फोटो वायरल, लोगों ने कहा-सीधे कमिश्नर या सीएम बना दो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2021 02:59 PM2021-06-01T14:59:36+5:302021-06-01T15:10:03+5:30

उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिसकर्मी की एक बेघर महिला को अपने हाथ से खाना खिलाने की फोटो वायरल हो गई है। पुलिसकर्मी को लोगों की जबरदस्त प्रशंसा मिल रही है। 

Internet lauds policeman for feeding homeless elderly woman picture viral on social media | बुजुर्ग महिला को खाना खिलाते पुलिसकर्मी की फोटो वायरल, लोगों ने कहा-सीधे कमिश्नर या सीएम बना दो

पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी होता है। 

Highlightsपुलिसकर्मी द्वारा बुजुर्ग महिला को खाना खिलाते हुए फोटो वायरलसोशल मीडिया पर वायरल हो रही है फोटो कई लोगों ने की पुलिसकर्मी की तारीफ

पुलिस की छवि बेहद सख्त मानी जाती है। हमेशा अपराधियों से जूझने वाली पुलिस का हमारे सामने एक ही चेहरा होता है। हालांकि इस चेहरे के पीछे भी एक चेहरा होता है जो हमें कम ही नजर आता है। पुलिस का ऐसा ही चेहरा लोगों को अपना दीवाना बना रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिसकर्मी की एक बेघर महिला को अपने हाथ से खाना खिलाने की फोटो वायरल हो गई है। पुलिसकर्मी को लोगों की जबरदस्त प्रशंसा मिल रही है। 

वायरल फोटो को पैरा ओलंपियन रिंकू हुड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। साथ ही उन्होंने फोटो का कैप्शन देते हुए लिखा है, 'पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी होता है, सेल्यूट'। 

बुजुर्ग महिला को खाना खिला रहा है पुलिसकर्मी

इस फोटो और पुलिसवाले पर लोगों का जमकर प्यार उमड़ रहा है। फोटो में बुजुर्ग महिला को अपने हाथ से खाना खिलाता देखकर बहुत से लोग कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए। अभी तक इस फोटो पर 500 से ज्यादा रीट्वीट किए जा चुके हैं, वहीं इसे पसंद करने वालों की संख्या करीब सात हजार तक पहुंच चुकी है। 

लोग कर रहे हैं तारीफ

एक शख्स ने पुलिसकर्मी की तारीफ में लिखा, 'हम जिंदा हैं क्योंकि मानवता जिंदा है। अगर किसी की मदद कर सकते हैं तो हमें ऐसा करना चाहिए।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ऐसे पुलिसवाले को डायरेक्ट कमिश्नर या सीएम बना दो। ये है देश का असली हीरो'। साथ ही कई लोगों ने पुलिसकर्मी पर गर्व होने की बात कही है। 

कुछ ने उठाए सवाल

हालांकि कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के कामकाज को लेकर भी सवाल खड़े करने की कोशिश भी की है। जिसके बाद कई लोगों ने कहा है कि अच्छे और बुरे लोग हर जगह हैं। 

Web Title: Internet lauds policeman for feeding homeless elderly woman picture viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे