दरोगा बाबू ने एसपी साहब से मांग ली रिश्वत, 'गंगाजल' वाले 'मंगनी राम' स्टाइल में हुए सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 14, 2022 09:56 PM2022-03-14T21:56:16+5:302022-03-14T22:00:48+5:30

बिहार के शेखपुरा में तैनात एक दरोगा जी ने अपने ही जिले के एसपी साहब को रिश्वत के लिए सरेराह रोक दिया। लेकिन जब दरोगा जी को पता चला कि जिससे वो पैसा मांग रहे हैं वो उनके ही कप्तान साहब हैं तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई।

Inspector took bribe from SP, suspended in 'Mangani Ram' style of 'Gangajal', know the whole matter | दरोगा बाबू ने एसपी साहब से मांग ली रिश्वत, 'गंगाजल' वाले 'मंगनी राम' स्टाइल में हुए सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

एसपी कार्तिकेय के शर्मा

Highlightsबिहार के शेखपुरा जिले में फिल्म 'गंगाजल' का एक सीन हूबहू सच हो गया 'गंगाजल' वाले मंगनी राम की तरह एक दरोगा जी ने अपने ही कप्तान से सरेराह मांग ली रिश्वतदरोगा जी की रिश्वत मांगने की हिम्मत देखकर एक बार तो खुद एसपी साहब भी सकते में आ गये

शेखपुरा: प्रकाश झा ने बिहारी तड़का मारते हुए एक फिल्म बनाई थी, 'गंगाजल' लेकिन तब शायद उन्हें भी इस बात तक का अंदाजा नहीं रहा होगा कि उनकी फिल्म का एक सीन बिहार के शेखपुरा जिले में हूबहू सच हो जाएगी। जी हां, अभिनेता अजय देवगन की स्‍टारकास्‍ट वाली फिल्‍म ‘गंगाजल’ का दारोगा मंगनी राम वाला सीन वाकई में सच हो गया है।

शेखपुरा में तैनात बिहार पुलिस के एक दरोगा जी ने अपने ही जिले के एसपी साहब को रिश्वत के लिए सरेराह रोक दिया। लेकिन जब पता दरोगा जी को चला कि जिससे वो पैसा मांग रहे हैं वो उनके ही कप्तान साहब हैं तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई।

बताया जा रहा है कि एसपी के हत्थे रिश्वत मांगने के चक्कर में पकड़ा गया एएसआइ रास्‍ते से गुजरने वाली सभी गाड़ियों से समान भाव से नजराना लेता था। क्या ट्रक, ट्रैक्टर, बस वो तो बाइक और स्‍कूटर वालों को भी बिना 50-100 का पत्ता दिये बिना आगे नहीं बढ़ने देता था।

इस घुसखोरी से तंग आकर शहर के कुछ लोगों ने मामले में सीधे एसपी कार्तिकेय के शर्मा से शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद जब एसपी साहब खुद बाइक से मौका-ए-वारदात पर पहुंचे तो एएसआइ ने उनसे भी इशारे में कहा कि जेब में से कुछ निकालिये, दीजिए और आगे बढ़ जाइये।

वाहनों से अवैध वसूली करने में वाले इस दरोगा जी की हिम्मत देखकर एक बार तो खुद एसपी साहब भी सकते में आ गये लेकिन उन्होंने फौरन उसी जगह सड़क पर ही वसूली करने वाले दरोगा साहब को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश भी दे दिया।

इस मामले में स्वयं एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि कसार थाने में तैनात दरोगा रणवीर प्रसाद को रंगेहाथों सड़क पर रिश्वत मांगते हुए पकड़ा गया है। उसके बाद उसे अवैध वसूली का दोषी पाते हुए पद से निलंबित कर दिया गया है।

एसपी ने बताया कि दरोगा जी चांदी पहाड़ से पत्थर और डस्ट लेकर निकलने वाले वाहनों से अवैध वसूली किया करते थे। दरोगा रणवीर प्रसाद के बारे में लोगों ने एसपी साहब को बताया कि वह रास्ते में बाइक से आने-जाने वालों को भी पुलिस का रौब दिखाकर 100-50 झटक लेता था।

रिश्‍वतखोर दरोगा जी को पकड़ने के लिए शनिवार की तड़के एसपी कार्तिकेय के शर्मा खुद बिना वर्दी पहने आम नागरिक की तरह बाइक चलाकर मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि रुपये वसूलने में मशगूल दरोगा ने झट से एसपी साहब को भी हाथ देकर रोक दिया।

बाइक पर बैठे एसपी को रोकने के बाद दरोगा रणवीर प्रसाद जैसे ही बाइक के पास पहुंचा, अपने कप्तान को देखकर पसीने से तर-बतर हो गया। हालांकि तब तक एसपी अपनी आंखों से उसकी सारी करतूत को भांप चुके थे और मौके पर ही रणवीर प्रसाद को निलंबित कर दिया।

Web Title: Inspector took bribe from SP, suspended in 'Mangani Ram' style of 'Gangajal', know the whole matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे