इंदौर के पालरेचा परिवार ने सबसे बड़ी राखी बनाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 20-25 टीमों ने 2 महीने तक किया मेहनत, जानिए खासियत

By अनिल शर्मा | Published: August 9, 2022 08:39 AM2022-08-09T08:39:04+5:302022-08-09T08:55:06+5:30

राखी में कई आकृतियां उकेरी गई हैं। राखी में ऊपर की ओर अयोध्या के श्रीराम मंदिर के दर्शन हो रहे हैं। बीच में त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश हैं। राखी की खास बात यह है कि इसपर काशी विश्वनाथ और महाकाल मंदिर कोरिडोर की प्रतिकृति बनाई गई है।

Indore Palrecha family making biggest Rakhi created world record 20-25 teams worked hard for 2 months | इंदौर के पालरेचा परिवार ने सबसे बड़ी राखी बनाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 20-25 टीमों ने 2 महीने तक किया मेहनत, जानिए खासियत

इंदौर के पालरेचा परिवार ने सबसे बड़ी राखी बनाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 20-25 टीमों ने 2 महीने तक किया मेहनत, जानिए खासियत

Highlightsखजराना गणेश की राखी बनाने का यह सिलसिला पिछले 20 सालों से चला आ रहा है। यह विशाल राखी 11 अगस्त को खजराना गणेश को अर्पित की जाएगी।इस राखी को तीन महीने में 25 परिवार व अन्य लोगों ने मेहनत करके तैयार किया है। 

इंदौरः राखी का पर्व नजदीक है। भाई बहन के इस खास पर्व के मौके पर मध्य प्रदेश के पालरेचा परिवार ने खजराना गणेश के लिए 40x40 इंच की राखी बनाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाया है। पालरेचा परिवार के शांतु पालरेचा और पुंडरिक पालरेचा बताते है कि भगवान गणेश की यह राखी बिलकुल अलग और विशाल है। इस बार राखी का साइज 40x40 इंच का है। वहीं इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के साथ सनातन धर्म के तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्धार और उत्थान की झांकी भी मौजूद है।
 
 गौरतलब है कि खजराना गणेश की राखी बनाने का यह सिलसिला पिछले 20 सालों से चला आ रहा है। यह विशाल राखी 11 अगस्त को खजराना गणेश को अर्पित की जाएगी। इस राखी को तीन महीने में 25 परिवार व अन्य लोगों ने मेहनत करके तैयार किया है। 

राखी बनाने वाले इंदौर के पुंडरिक पालरेचा ने कहा, राखी को बनाने के लिए 20-25 टीम लगी। पिछले 20 वषों से हम खजराना गणेश के लिए राखी बनाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका आकार 40x40 इंच का है।  ये बांधी जाने वाली सबसे बड़ी राखी है। खजराना गणेश जी की राखी को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला है।

राखी बनाने वाले पुंडरिक पालरेचा ने बताया कि "इस बार खजराना गणेश जी के लिए जो राखी बनाई गई है उसकी सामग्री कोलकाता, वाराणसी, मुंबई आदि शहरों से लिया गया है। इस बनाने में करीब 2-2.5 महीने लगते हैं।"

राखी में कई आकृतियां उकेरी गई हैं। राखी में ऊपर की ओर अयोध्या के श्रीराम मंदिर के दर्शन हो रहे हैं। बीच में त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश हैं। राखी की खास बात यह है कि इसपर काशी विश्वनाथ और महाकाल मंदिर कोरिडोर की प्रतिकृति बनाई गई है। राखी के निचले हिस्से में बाबा बर्फानी अमरनाथ मौजूद हैं वहीं अमृत्व प्राप्त कबूतर का जोड़ा भी दिखाया गया है। 

Web Title: Indore Palrecha family making biggest Rakhi created world record 20-25 teams worked hard for 2 months

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे