इस देश में पति के मरते ही पत्नी की काट दी जाती है उंगलियां, सजा के दर्दनाक तरीके जान कांप उठेगी रूह

By दीप्ती कुमारी | Published: May 5, 2021 05:39 PM2021-05-05T17:39:31+5:302021-05-05T17:39:31+5:30

इंडोनेशिया में एक दानी नाम की ट्राइब है, जहां आज भी महिलाओं के साथ अमानवीय और दर्दनाक व्यवहार किया जाता है । यहां महिला के पति के मर जाने पर उसकी उंगलियां काट दी जाती है।

indonesia dani tribe where womens fingers cut after husband death | इस देश में पति के मरते ही पत्नी की काट दी जाती है उंगलियां, सजा के दर्दनाक तरीके जान कांप उठेगी रूह

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsइंडोनेशिया की दाना जनजाति में आज भी पति के मरने के बाद महिलाओं को दी जाती है सजादाना ट्राइब में पति के मरने पर महिलाओं को उंगलियां काट ली जाती है , छोटी उम्र में विवाह होता है सरकार के बैन के बावजूद अभी भी कई लोग इन प्रथाओं को मानते है

मुंबई : पूरे विश्व में कई ऐसी रूढ़िवादी मान्यताएं जिसने केवल महिलाओं पर अत्याचार किया है । कई लोग आज भी शहरों से दूर जंगलों में बने कबीले में रहते हैं । ऐसे लोग शहर की चहल-पहल और विकास से काफी दूर रहते हैं । इन लोगों के बीच आज भी सदियों पुरानी मान्यताएं और कुरीतियां प्रतलित है , जिससे आज के समय में बिल्कुल अजीब औऱ दिल दहलाने वाली होती है । 

इंडोनेशिया में रहने वाली दानी  जनजाति  न्यू गिनी में रहते हैं ।  ये ट्राइब आज भी दुनिया की भाग-दौड़ और विकास से दूर है । इनके अपने अलग नियम, कायदे-कानून है । ये जनजाति अपनी अलग दुनिया में रहती है । दानी जनजाति में सबसे ज्यादा महिलाओं की जिंदगी दुश्वार है । भारत में व्याप्त सती प्रथा औऱ बाल विवाह जैसी कुछ अमानवीय परंपराएं दानी जनजाति में भी है ।  

ऐसा कहा जाता है कि इस ट्राइब में महिलाओं की शादी काफी कम उम्र में कर दी जाती है । इसके अलावा कम उम्र में मां बनने पर इनका स्वास्थ्य भी गिरने लगता है और जिम्मेदारियां भी आ जाती है । कई महिलाओं का शरीर  तो बच्चा पैदा करने के लिए तैयार भी नहीं होता है और प्रसव पीड़ा के दौरान उनकी मौत हो जाती है । दानी जमजाति की महिलाओं का दुख यही खत्म नहीं होता है । उन्हें जीवन में और प्रताड़ना दी जाती है ।

औरतों को सबसे ज्यादा तकलीफ तब होती है , जब उनके पति की मौत होती है । जैसा ही किसी महिला का पति मरता है , उसके साथ समाज अमानवीय व्यवहार शुरू कर देता है । इस दर्दनाक प्रथा के पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से मरने वाले की आत्मा को शांति मिलती है । इसलिए पति के मौत के बाद महिला की उंगली पर धागा बांधकर कुल्हाड़ी से काट दिया जाता है । 

हालांकि अब इंडोनेशिया सरकार ने इसपर बैन लगा दिया है लेकिन फिर भी कुछ लोग इस कुरीति को प्रथा मानकर महिलाओं की उंगलियां काट देते है । आज भी दाना जनजाति की बुर्जुग महिलाएं , जो इश दर्द को सहकर बची हुई है, उनकी उंगुलियां कटी हुई है । 
 

Web Title: indonesia dani tribe where womens fingers cut after husband death

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे