रेस्तरां ने साड़ी पहनकर पहुंची महिला को किया मना, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, वीडियो वायरल

By विनीत कुमार | Updated: September 22, 2021 13:46 IST2021-09-22T13:11:38+5:302021-09-22T13:46:59+5:30

एक रेस्तरां में साड़ी पहनकर पहुंची महिला को दाखिल होने से मना करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेखिका और वक्ता शेफाली वैद्य ने भी ट्वीट किया है।

Indian restaurant forbade shefali vaidya wearing a sari, video goes viral | रेस्तरां ने साड़ी पहनकर पहुंची महिला को किया मना, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, वीडियो वायरल

रेस्तरां ने साड़ी पहनकर पहुंची महिला को किया मना, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, वीडियो वायरल

पुणे आधारित लेखिका और वक्ता शेफाली वैद्य का ट्वीट किया हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन के मुताबिक ये वीडियो भारत में ही एक रेस्टोरेंट का है। इसमें देखा जा सकता है कि साड़ी पहने होने के कारण एक महिला को अंदर आने से मना किया गया है।

वायरल वीडियो में महिला की रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से बहस होनी नजर आ रही है। शेफाली ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'ये कौन तय करता है कि साड़ी 'स्मार्ट वियर' नहीं है? मैंने यूएस, यूएई के साथ-साथ यूके के सबसे अच्छे रेस्टोरेंट में भी साड़ी पहनी है। मुझे किसी ने नहीं रोका। और कोई अक्विला रेस्तरां भारत में एक ड्रेस कोड निर्धारित कर रहा हैं और तय करता हैं कि साड़ी 'स्मार्ट' नहीं है? ये अजीब है।'

बता दें कि शेफाली वैद्य अपने साड़ियों और भारतीय परिधानों के संग्रह और उससे जुड़ी जानकारी रखने के लिए सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय हैं। पिछले ही महीने उन्हें कपड़ा मंत्रालय द्वारा गठित एक विशेष समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था।

वहीं अनिता चौधरी नाम की महिला ने वीडियो को ट्वीट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह सहित महिला आयोग को भी टैग किया है और पूछा है कि क्या उन्हें साड़ी पहनना छोड़ देना चाहिए।

सोशल मीडिया पर हो रही है आलोचना

पूरे विवाद के बाद वीडियो पर कई यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'एंटी इंडियन से ज्यादा ये महिलाओं के खिलाफ वाली बात है।'

वहीं, एक यूजर ने लिखा- 'ऐसे बेकार रेस्तरां में नहीं जाना चाहिए जो आने वाले लोगों के प्रति ऐसा रवैया दिखाते हैं।'

एक महिला ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि वो भी एक रेस्तरां में भारतीय कपड़ों में गई थी और सब उन्हें घूर रहे थे। हालांकि किसी ने कुछ कहा नहीं।

इन विवादों के बीच मनीष त्रिपाठी ने लिखा, 'मुझे लगता है कि हम गलत समझ रहे हैं, यह एक बार और पब है, जहां केवल स्मार्ट कैजुअल की अनुमति है, और निश्चित रूप से साड़ी कैजुअल नहीं है, तीन से चार शॉट्स डाउन के बाद साड़ी को संभालना आसान नहीं होता है। लोगों को समझना चाहिए और पता होना चाहिए कि कहां क्या पहनना है।'

Web Title: Indian restaurant forbade shefali vaidya wearing a sari, video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे