IND vs NZ World Cup 2023: मोहम्मद शमी के 7 विकेट लेने से पहले ही फैन ने सोशल मीडिया पर कही थी ये बात, यूजर्स हुए दंग
By अंजली चौहान | Updated: November 16, 2023 10:51 IST2023-11-16T10:16:14+5:302023-11-16T10:51:22+5:30
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो
IND vs NZ World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली। इस शानदार मैच के हीरो रहे गेंदबाद मोहम्मद शमी जिन्होंने सात विकेट लेकर इतिहास रच दिया। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को भारत ने 70 रनों से हरा दिया। तेज गेंदबाज ने इस प्रदर्शन में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।
इस बीच, शमी को लेकर की गई भविष्यवाणी एक दम सच होने से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। दरअसल, एक फैन ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर शमी की बॉलिंग को लेकर कुछ ऐसा कहा जो अब एकदम सच हो रहा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर नेम '@DonMateo_X14' के साथ 14 नवंबर को दोपहर 1:14 बजे पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक सपना देखा था, जिसमें शमी ने सेमीफाइनल में सात विकेट लिए थे।
Saw a dream where Shami took 7 wickets in the semi final ☠️
— Don Mateo (@DonMateo_X14) November 14, 2023
इस पोस्ट के एक दिन बाद 15 नवंबर को मुंबई स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने ऐतिहासिक मैच खेला। ऐसे में अब यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है और अन्य यूजर्स शख्स से पूछ रहे है कि उसने ये भविष्यवाणी कैसे की। क्या उसे पहले से पता था क्या वह टाइम ट्रेवल करता है। ऐसे ही तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स सोश मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Bro did u time travel? https://t.co/AT68dQMeUo
— Mou 𒈔 ᴹ☻ᴬ💙 (@bluespringverse) November 15, 2023
Bro dreaming future 🙂 https://t.co/7Ie2uaGNy7
— malikツ (@idontrumm) November 15, 2023
Such a precise dream🥹@MdShami11https://t.co/WPw8n6gb9p
— Sayema (@_sayema) November 15, 2023
Bhai pls have a dream we win the final as well
— Mayank Goel (@MayankRMFC) November 15, 2023
Wow unreal prediction😲🫡 https://t.co/tHRywhj9Gc
— $@®@ ™ (@monkeyshowcrazy) November 15, 2023