JNU मामले में सांबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा-"बिना मास्क पहने गुंडे पत्रकार के साथ ऐसा कर सकते हैं तो कल्पना करें मास्क पहनकर क्या करेंगे"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2020 13:29 IST2020-01-06T13:29:21+5:302020-01-06T13:29:21+5:30

रविवार शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कुछ नाकाबपोश बदमाश कैंपस में घुस गए थे। जिन्होंने छात्रों पर लाठियों और हथियारों से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया, हमले में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई थी।  इस बीच कैंपस में बढ़ता तनाव देखकर छात्र-छात्राएं हॉस्टल खाली करके जा रहे हैं। 

In the JNU case, Sambit Patra tweeted: "Imagine what a goon can do with a journalist without wearing a mask, imagine what he will do by wearing a mask" | JNU मामले में सांबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा-"बिना मास्क पहने गुंडे पत्रकार के साथ ऐसा कर सकते हैं तो कल्पना करें मास्क पहनकर क्या करेंगे"

JNU मामले में सांबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा-"बिना मास्क पहने गुंडे पत्रकार के साथ ऐसा कर सकते हैं तो कल्पना करें मास्क पहनकर क्या करेंगे"

Highlightsसमाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक छात्र ने कैंपस खाली करने का कारण बताया कि 'बाहरी लोगों ने विश्वविद्यालय में घुसकर सभी पर हमला कर दिया था।इस बीच कैंपस में बढ़ता तनाव देखकर छात्र-छात्राएं हॉस्टल खाली करके जा रहे हैं। 

जेएनयू मामले में सांबित पात्रा ने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अगर "गुंडे बिना मास्क" पहने कैमरे पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार के साथ ऐसा कर सकते हैं .. तो कल्पना कीजिए कि ये गुंडे "मास्क" पहनकर किसी के साथ क्या कर सकते हैं। 

इसके अलावा, उन्होंने सवाल पूछने के अंदाज में कहा,"क्या इसके बावजूद उदारवादी लोग ने इस कृत्य की निंदा की है?? .. मुझे शक है..हम उनके मैयोपिक विज़न से अच्छी तरह वाकिफ हैं।"

बता दें कि रविवार शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कुछ नाकाबपोश बदमाश कैंपस में घुस गए थे। जिन्होंने छात्रों पर लाठियों और हथियारों से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया, हमले में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई थी।  इस बीच कैंपस में बढ़ता तनाव देखकर छात्र-छात्राएं हॉस्टल खाली करके जा रहे हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक छात्र ने कैंपस खाली करने का कारण बताया कि 'बाहरी लोगों ने विश्वविद्यालय में घुसकर सभी पर हमला कर दिया था, जो भी अंदर कैंपस में था और इस समय विश्विद्यालय में माहौल बहुत खतरनाक है।' एक शोधार्थी छात्र ने बताया 'लोग बाहर से लोहे की छड़ियां, लाठियां और हथियारों के साथ अंदर घुसे। जिसके बाद अब भी विश्विविद्यालय में स्तिथि भंयकर बनी हुई है। इसलिए अब मैं कैंपस खाली करके जा रहा हूं।' 

Web Title: In the JNU case, Sambit Patra tweeted: "Imagine what a goon can do with a journalist without wearing a mask, imagine what he will do by wearing a mask"

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे