केरल में लॉकडाउन के दौरान खाली गलियों में घूमता नजर आया हाथी, देखें वीडियो

By प्रिया कुमारी | Updated: April 25, 2020 14:17 IST2020-04-25T12:57:15+5:302020-04-25T14:17:24+5:30

सोशल मीडिया पर हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। केरल के मुन्नार में खाली गलियों में हाथी घूमता नजर आ रहा है। जो काफी मजेदार है।

in Kerala Elephants roaming the streets during lockdown , watch video | केरल में लॉकडाउन के दौरान खाली गलियों में घूमता नजर आया हाथी, देखें वीडियो

केरल में लॉकडाउन के दौरान खाली गलियों में घूमता नजर आया हाथी (photo-ani twitter)

Highlightsकेरल के मुन्नार में खाली गलियों में हाथी घूमते हुए नजर आ रहा है।ये कोई पहला नजारा नहीं है जब कोई जानवर जंगल के बाहर सड़क और गलियों में नजर आ रहे हो।

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण इंसान घरों में कैद है तो वहीं जानवर सड़को पर नजर आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा केरल के मुन्नार में खाली गलियों में देखने को मिला। ये हाथी गलियों में घूमते हुए नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा हो मानो ये जानवर इंसानों को न देखकर काफी परेशान है और गलियों में देखने को निकल गया हो। 

ये कोई पहला नजारा नहीं है जब कोई जानवर जंगल के बाहर सड़क और गलियों में नजर आ रहे हो। इससे पहले भी कई जानवर सड़को पर निकल चुके हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर के काफी सारे प्रतिक्रिया देखने को मिल रहे हैं। 

मालूम हो देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है। बहुत जरूरी काम के लिए ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। सड़के सुनसान है, ऐसे में जानवर जंगलों से बाहर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हाल में एक तेंदुए का भी वीडियो वायरल हुआ था। 

Web Title: in Kerala Elephants roaming the streets during lockdown , watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे