IAS चंद्रकला ने शेयर की कविता, लिखा- ‘छुओ ना मेरी हस्ती को, फूंक दूंगी तेरी बस्ती को’

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 12, 2019 08:32 PM2019-01-12T20:32:53+5:302019-01-12T20:39:19+5:30

चंद्रकला ने अपने लिंक्ड-इन अकाउंट पर एक कविता पोस्ट की है, जिसके जरिए इस मामले पर उन्होंने तंज कसा है। चंद्रकला इसमें लिखती हैं, ‘छुओ ना मेरी हस्ती को, फूंक दूंगी तेरी बस्ती को’...

IAS B Chandrakala poem after cbi raids over mining case | IAS चंद्रकला ने शेयर की कविता, लिखा- ‘छुओ ना मेरी हस्ती को, फूंक दूंगी तेरी बस्ती को’

IAS चंद्रकला ने शेयर की कविता, लिखा- ‘छुओ ना मेरी हस्ती को, फूंक दूंगी तेरी बस्ती को’

सीबीआई ने जनवरी के पहले हफ्ते में बी चंद्रकला के लखनऊ स्थित घर पर छापामेरी की। छापे के बाद सीबीआई ने दावा किया कि चंद्रकला के घर से अहम दस्तावेज जब्त हुए। इसके अलावा चंद्रकला पर हमीरपुर में कलेक्टर रहते अवैध खनन और साल 2012 में पहचान के लोगों को खनन पट्टे देने का आरोप लगाया। नियम के मुताबिक ये पट्टे ई-टेंडर के जरिए देने जाने चाहिए थे।

इसके मामले के बाद चंद्रकला ने अपने लिंक्ड-इन अकाउंट पर एक कविता पोस्ट की है, जिसके जरिए इस मामले पर उन्होंने तंज कसा है। चंद्रकला इसमें लिखती हैं, ‘छुओ ना मेरी हस्ती को, फूंक दूंगी तेरी बस्ती को’...

चंद्रकला लिखती हैं-

"ईमान"

हम वो पत्थर हैं, जो मौजों के हौसले को तोड़ते हैं,
नाविक हैं, जनाब! समंदर के सीने को चीरते हैं।।

लहरों के खेल हम खूब समझते हैं,
तुम उठते हो, गिरते हो,
आते हो, जाते हो,
हम तो डटे रहते हैं।।

तुम्हें तलब होगी चंद झोंको की ,
मेरा ईमान, मुक्कमल तूफान है,
जिस दिन बह चलूंगी, तबीयत से,
कई पाप के दरख्त, गिर पड़ेंगे,

तेरी तो बस, तिनके भर दुकान है।। 

झूठे और बेईमानों के लिए...

"तूफान हूं मैं"

"छुओ ना मेरी हस्ती को,
फूंक दूंगी, तेरी बस्तो को।।"

प्रशासनिक गलियारों का जाना-माना चेहरा हैं चंद्रकला: उत्तर प्रदेश कैडर की 2008 बैच की आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला प्रशासनिक गलियारों के लिए बेहद जाना-माना नाम हैं। उन्हें नौकरी करते हुए भले ही 10 साल हुए हों, लेकिन उनकी लोकप्रियता में किसी तरह की कमी नहीं है। चंद्रकला की सोशल मीडिया पर किसी स्टार जैसी छवि है।

फेसबुक पर फॉलोअर्स योगी-अखिलेश से ज्यादा: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ज्यादा फॉलोअर्स चंद्रकला के हैं। चंद्रकला के फेसबुक पेज पर 85 लाख, वहीं योगी के 55 लाख और अखिलेश के 68 लाख फॉलोअर्स हैं।

Web Title: IAS B Chandrakala poem after cbi raids over mining case

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे