सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड हो जाए, कोई चीज क्यों ट्रेंड हो गई इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। सोमवार को भी कुछ ऐसा हुआ कि अचानक से जेसीबी की खुदाई #Jcbkikhudai ट्रेंड करने लगा। फिर क्या था, थोड़ी देर के भीतर पूरा सोशल मीडिया जेसीबी की खुदाई वाले मजेदार फोटो वीडियो से भर गया।
जेसीबी की खुदाई के ट्रेंड करने के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उसमें वह जेसीबी मशीन पर खड़ी हुई थीं। सनी लियोनी के इस फोटो शेयर करने के 2 दिन बाद ट्विटर पर #JCBKiKhudayi टॉप ट्रेंड करने लगा और लोग जेसीबी को लेकर कई मीम्स शेयर करने लगे। सनी लियोनी ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन लिखा था- Career change!? LOL
कई यूजर्स का यह भी कहना है कि यूट्यूब पर जेसीबी मशीन के खुदाई करने के साधारण वीडियो को भी लाखों व्यूज मिले हैं। क्या लोग इतने खाली बैठे हैं कि जेसीबी के वीडियो देखने लग गए? इसके जवाब में कुछ यूजर्स ने जगह-जगह की फोटोज शेयर की जिसमें लोग भीड़ में खड़े होकर जेसीबी मशीन से हो रही खुदाई देख रहे हैं। अब देखिए मजेदार मीम...जेसीबी खुदाई वाले वीडियो को मिले व्यूज का प्रूफ-
मोदी जी को भी नहीं छोड़ा-