अटूट प्रेमः महावत की मौत के बाद अंतिम प्रणाम करने पहुंचा हाथी, दृश्य देखकर फूट-फूटकर रो पड़े लोग

By अभिषेक पारीक | Published: June 4, 2021 03:02 PM2021-06-04T15:02:21+5:302021-06-04T15:14:59+5:30

केरल में एक महावत और उसके हाथी के बीच अटूट प्रेम का वीडियो सामने आया है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में महावत की मौत के बाद हाथी उसे अंतिम प्रणाम करता है। जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाती है। 

Heartwarming video of elephant bidding farewell to mahout who died of cancer | अटूट प्रेमः महावत की मौत के बाद अंतिम प्रणाम करने पहुंचा हाथी, दृश्य देखकर फूट-फूटकर रो पड़े लोग

अंतिम प्रणाम करने पहुंचा हाथी । (फोटोः वीडियो ग्रैब)

Highlightsकोट्टायम में रहने वाले 74 साल के ओमानचेट्टन की कैंसर से मौत हो गई।करीब 25 सालों से वे ब्रह्मदातन नाम के हाथी को पाल रहे थे।ओमानचेट्टन की मौत के बाद हाथी अंतिम प्रणाम करने पहुंचा। 

घर में मौत हो तो सिर्फ इंसानों को ही दर्द नहीं होता। घर के पालतू जानवर भी उस दर्द को शिद्दत से महसूस करते हैं। केरल में एक महावत और उसके हाथी के बीच अटूट प्रेम का वीडियो सामने आया है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में महावत की मौत के बाद हाथी उसे अंतिम प्रणाम करने पहुंचता है। यह मार्मिक दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। 

खबरों के मुताबिक, कोट्टायम में रहने वाले 74 साल के ओमानचेट्टन की कैंसर से मौत हो गई थी। करीब 60 सालों से वे हाथियों का ध्यान रख रहे थे। उनके पास करीब 25 सालों से ब्रह्मदातन नाम का हाथी था। ओमानचेट्टन उसका बेहद खयाल रखते थे और दोनों के बीच गहरा लगाव था। ओमानचेट्टन जब भी ब्रह्मदातन से मिले सिर्फ प्यार ही किया, न कभी डांटा और न ही कभी पीटा। 


हाथी ने महावत को किया अंतिम प्रणाम

गुरुवार को ओमानचेट्टन की मौत हो गई  थी। जिसके बाद हाथी को लाया गया। अपनी सूंड को उठाकर जब वह महावत के शव को अंतिम प्रणाम कर रहा था तो हर कोई फूट-फूटकर रो पड़ा। इसके बाद ओमानचेट्टन का बेटा हाथी को अलग ले गया। 

20 किमी दूर से लाया गया हाथी

हाथी को करीब 20 किमी दूर से लाया गया था। सभी को हाथी का ही इंतजार था। हाथी के अपने महावत से मिलने के बाद ओमानचेट्टन का अंतिम संस्कार किया गया। 

दिलों को छू गया वीडियो

यह वीडियो लोगों के दिलों को छू गया है। जानवर और इंसान के बीच का यह रिश्ता जुबान से ज्यादा दिलों का था। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने लिखा कि यह अटूट रिश्ता दुर्लभ है। 

Web Title: Heartwarming video of elephant bidding farewell to mahout who died of cancer

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे