कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को नाले में फेंका, आवारा कुत्ते ने ऐसे बचाई जान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 20, 2019 07:39 AM2019-07-20T07:39:08+5:302019-07-20T07:39:08+5:30

कुछ लोग वहां आए और पुलिस को खबर देकर बच्ची को अस्पताल भेजा. बच्ची अब हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रही है. यह घटना शहर में डोगरा गेट के पास गुरु वार सुबह की है और सीसीटीवी में कैद हो गई.

haryana: mother throws a newborn baby into gutters, street dog save her | कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को नाले में फेंका, आवारा कुत्ते ने ऐसे बचाई जान

गंभीर हालत में मिली बच्ची की हालत में शाम तक सुधार हुआ तो डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया.

Highlightsमहिला ने सुबह 4.18 बजे बच्ची को नाले में फेंका और 4 बजकर 27 मिनट पर कुछ दूरी पर घूम रहा कुत्ता खींचकर नाले से बाहर गली में ले आया.पॉलीथिन से नवजात बच्ची मिली, जिसे पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया.

हरियाणा के कैथल में एक महिला ने कुछ घंटे पहले जन्मी बच्ची को पॉलीथिन में डालकर नाले में फेंक दिया लेकिन बच्ची के भाग्य में जीना लिखा था और एक आवारा कुत्ता उसका जीवन रक्षक बन गया. सड़क पर घूमता आवारा कुत्ता नाली में फेंकी गई बच्ची को फेंकने के कुछ मिनट भीतर ही पानी से बाहर ले आया और भौंक-भौंक कर लोगों का ध्यान आकर्षित करने लगा.

कुछ लोग वहां आए और पुलिस को खबर देकर बच्ची को अस्पताल भेजा. बच्ची अब हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रही है. यह घटना शहर में डोगरा गेट के पास गुरु वार सुबह की है और सीसीटीवी में कैद हो गई.

महिला ने सुबह 4.18 बजे बच्ची को नाले में फेंका और 4 बजकर 27 मिनट पर कुछ दूरी पर घूम रहा कुत्ता खींचकर नाले से बाहर गली में ले आया. सबसे पहले नवजात को एक मुख्तयार नाम के व्यक्ति ने देखा. वह बेतरह भौंकने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकला तो देखा कि कुत्ता पॉलीथिन के पास खड़ा है और किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही है. मैंने फौरन पड़ोसियों को बुलाकर सूचना पुलिस को दी.

पॉलीथिन से नवजात बच्ची मिली, जिसे पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया. अब बच्ची स्वस्थ्य है. गंभीर हालत में मिली बच्ची की हालत में शाम तक सुधार हुआ तो डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. सीसीटीवी में दिख रही है महिला एक घर में लगे सीसीटीवी में महिला उसी गली में बच्ची को फेंक कर वापस जा रही है. अज्ञात महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उसे सरगर्मी से खोज रही है.

Web Title: haryana: mother throws a newborn baby into gutters, street dog save her

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे