यूपी में पदयात्रा करने पहुंचे थे बीजेपी विधायक, नाराज लोगों ने सीवर के पानी में करा दी सैर, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 30, 2021 10:23 IST2021-07-30T10:17:33+5:302021-07-30T10:23:41+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हापुड़ जिले के एक गांव के लोगों ने विधायक को सीवर में पदयात्रा करवाई और अपनी परेशानियों से अवगत करवाया ।

hapur angry public made bjp mla run in sewer water hapur up news | यूपी में पदयात्रा करने पहुंचे थे बीजेपी विधायक, नाराज लोगों ने सीवर के पानी में करा दी सैर, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsविधायक से नाराज ग्रामीणों ने सीवर में करवाई पदयात्राविधायक ने जीतने के बाद एक भी बार क्षेत्र का दौरा नहीं किया था लोगों ने कहा कि गांव में सफाई और जलभराव की व्यवस्था दुरस्त नहीं है

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट के नानई गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है । यहां बीजेपी  विधायक कमल मलिक को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा । विधायक को गांव वालों ने सड़क पर जमा सीवर के पानी में चलाया । दरअसल विधायक  बनने के बाद 4 साल तक गांव नानई में उन्होंने दर्शन तक नहीं दिए और ना ही काम किया । इसीलिए गांव में जब विधायक एक सभा को संबोधित करने पहुंचे तो जनता का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण सभा छोड़ कर चले गए और विधायक को वापस लौटना पड़ा ।

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स उनका हाथ पकड़ कर सड़क पर भारी जलभराव के बीच ले गया । इस दौरान गांव वालों ने विधायक को अपनी बदहाली से परिचय करवाया । ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि आप एक बार भी गांव नहीं आए । गांव में जलभराव और सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है । ग्राम प्रधान ने सड़क तो बनवाई लेकिन पानी की निकासी की सही व्यवस्था नहीं की ।

जब इस बारे में विधायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं । गांव के लोगों का विकास हमारा कर्तव्य है । लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।  हालांकि इस वीडियो के वायरल  होने के बाद विधायक की खूब बेइज्जती भी हुई । सोशल मीडिया पर लोग ग्रामीणों द्वारा उठाए गए कदम की तारीफ कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी या पता चलना चाहिए कि उनके क्षेत्र के लोग किस बदहाली में रह रहे हैं । 
 

Web Title: hapur angry public made bjp mla run in sewer water hapur up news

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे