Video: एक पैर से कूद-कूद कर प्रियांशू कुमारी 2 KM की दूरी तय कर जाती है हर रोज ऐसे स्कूल, नंदलाल ने दिया पैरों से बीए की परीक्षा, जानें क्या है इनके सपने
By आजाद खान | Updated: June 30, 2022 11:52 IST2022-06-30T11:47:05+5:302022-06-30T11:52:23+5:30
सिवान की रहने वाली प्रियांशू कुमारी डॉक्टर बनना चाहती है। उसने अपने पैरों को ठीक करवाने के लिए सरकार से मदद की अपील की है।

Video: एक पैर से कूद-कूद कर प्रियांशू कुमारी 2 KM की दूरी तय कर जाती है हर रोज ऐसे स्कूल, नंदलाल ने दिया पैरों से बीए की परीक्षा, जानें क्या है इनके सपने
पटना: बिहार के सिवान में रहने वाली एक दिव्यांग छात्रा का वीडियो जारी हुआ है जिसका एक पैर नहीं है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दिव्यांग छात्रा प्रियांशू कुमारी को एक पैर पर चलते हुए देखा जा रहा है। वह अपने घर से स्कूल तक एक पैर पर कूदते हुए हर रोज स्कूल जाती है। प्रियांशू ने सरकार से मदद की अपील की है। इसी तरीके से मुंगेर जिला में एक दिव्यांग छात्र नंदलाल का भी वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक पैर से बीए की परीक्षा दे रहा है। नंदलाल का सपना है कि वह आगे पढ़े और वह आईएएस बने।
क्या है प्रियांशू कुमारी की कहानी
दिव्यांग छात्रा प्रियांशू कुमारी बिहार के सिवान की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि उनके परिवार के पास पैसे नहीं है इसलिए वे उनका एक पैर नहीं लगवा पा रहे है। पैर नहीं होने के कारण उसे हर रोज के काम में बहुत दिक्कत हो रही है। यही नहीं इसके कारण उसे स्कूल जाने में भी बहुत परेशानी होती है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रियांशू कुमारी हर रोज दो किलोमीटर तक ऐसे ही एक पैर पर कूदते हुए स्कूल जाती है। प्रियांशू कुमारी का कहना है कि वह सरकार से मदद की उम्मीद करती है।
#WATCH बिहार: सिवान में अपनी पढ़ाई के लिए एक दिव्यांग छात्रा प्रियांशू कुमारी एक पैर के जरिए 2 किलोमीटर दूर चल कर स्कूल जाती है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022
प्रियांशू कुमारी ने कहा, "मेरा सपना डॉक्टर बनना है। सरकार से मेरी अपील है कि हमारी मदद करे और मेरा ऑपरेशन करवा दें ताकि मैं आगे पढ़-लिख सकूं।" pic.twitter.com/EkokLPPe7w
इस पर बोलते हुए ने प्रियांशू कुमारी ने कहा, "मेरा सपना डॉक्टर बनना है। सरकार से मेरी अपील है कि हमारी मदद करे और मेरा ऑपरेशन करवा दें ताकि मैं आगे पढ़-लिख सकूं।"
नंदलाल बड़े होकर बनना चाहते है आईएएस
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक और वीडियो जारी किया है जिसमें बिहार के मुंगेर के एक दिव्यांग छात्र नंदलाल को दिखाया गया है। नंदलाल के हाथ नहीं है और वे पढ़ाई लिखाई अपने पैरों से करते है। नंदलाल ने अपने पैरों के माध्यम से अपने बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा दी है। अपनी पढ़ाई को लेकर नंदलाल का कहना है, "बीए की पढ़ाई के बाद मैं बीएड की पढ़ाई करूंगा और मेरा सपना है कि मैं आईएएस की भी तैयारी करूं।"
#WATCH बिहार: मुंगेर में एक दिव्यांग छात्र नंदलाल ने अपने पैर के माध्यम से बीए प्रथम वर्ष का पेपर दिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022
नंदलाल ने कहा, "बीए की पढ़ाई के बाद मैं बीएड की पढ़ाई करूंगा और मेरा सपना है कि मैं IAS की भी तैयारी करूं।" pic.twitter.com/WGEARq64eW
वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे नंदलाल सभी छात्रों के बीच अपनी बीए की परीक्षा दे रहा है। एक तरफ जहां अन्य छात्र बेन्च पर अपनी परीक्षा दे रहे थे, वहीं नंदलाल बैठने वाले चेयर पर पेपर रख कर अपना इग्जाम दे रहा है। यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है।