इस शख्स ने ATM से चुरा लिया हैंड सैनिटाइजर, वीडियो वायरल, IPS अफसर ने ट्वीट कर कहा- हम नहीं सुधरेंगे

By दीप्ती कुमारी | Published: May 1, 2021 11:41 AM2021-05-01T11:41:44+5:302021-05-01T11:42:24+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स एटीएम से हैंड सैनिटाइजर चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने साझा किया है।

hand sanitizer stolen from atm kiosk video viral ips officer shares the video | इस शख्स ने ATM से चुरा लिया हैंड सैनिटाइजर, वीडियो वायरल, IPS अफसर ने ट्वीट कर कहा- हम नहीं सुधरेंगे

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlights एक शख्स के एटीएमस से सैनिटाइजर चुराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलवीडियो एटीएम से पैसे निकालने के बाद शख्स वहां ऱखे सैनेटाइजर की बोतल को भी उठा कर बैग में रखता दिखाई देता है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स शख्स के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं

मुंबई: देश में कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए मास्क और हैंड सैनिटाइजर को डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने बेहद जरूरी बताया है । पिछले एक साल में मास्क और सैनिटाइजर हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है । अब आफ घर , ऑफिस , रेस्तरां आप कहीं भी जाए , सैनिटाइडर का इस्तेमाल आम बात हो गई है।

सभी जगह सैनिटाइजर और साबुन से लोगों को बार-बार हाथ साफ करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वैसे अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे।

आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है , जिसमें एक आदमी एटीएम कियोस्क में रखा सैनिटाइजर चुराता हुआ नजर आ रहा है। 33 सेकंड के इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक आदमी फेस मास्क पहनकर एटीएम में आता है और अपने कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पैसे निकालता है।

इसके बाद बाहर जाते हुए वह वहां आम लोगों के इस्तेमाल के लिए रखे हैंड सैनिटाइजर को उठाकर अपने बैग में रख लेता है । यह घटना 24 अप्रैल की है लेकिन फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।

आईपीएस अधिकारी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ये क्लेप्टोमैनियाक हैं । देश में लाखों एटीएम हैं । सैनिटाइजर को इन मूर्खों से बचाने के लिए आपको हर एटीएम में 200-300 रुपये खर्च करने होंगे, तो सैकड़ों करोड़ रुपये इसी में लगेंगे। आपके मर्यादित आचरण से ये पैसे बचते और आपकी भलाई में ही लगते। खैर... #HumNahiSudherenge. '

ट्विटर पर इस वीडियो को 27,000 से अधिक बार देखा गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा, 'मतलब कुछ भी.. #HumNahiSudherenge .' उसके बाद एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सार्वजनिक संपत्ति की चोरी करने और दूसरों की जान जोखिम में डालने के लिए एफआईआर होनी चाहिए और वह सलाखों के पीछे होना चाहिए । तभी अन्य लोगों को भी सबक मिलेगा ।  '

Web Title: hand sanitizer stolen from atm kiosk video viral ips officer shares the video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे