मेकअप अच्छा नहीं हुआ तो गुस्से में पत्नी ने पति को लगाया फोन, जेई पति ने कर्मचारियों को भेज सैलून में कराई तोड़फोड़

By अनिल शर्मा | Updated: March 7, 2022 14:53 IST2022-03-07T14:35:02+5:302022-03-07T14:53:21+5:30

गुरुग्राम में नगर निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) राकेश कुमार के खिलाफ अपने कर्मचारियों के जरिए एक सैलून में तोड़फोड़ कराने के आरोप में केस दर्ज हुआ है।

gurugram wife make-up was not good her je husband sent the employees to sabotage salon | मेकअप अच्छा नहीं हुआ तो गुस्से में पत्नी ने पति को लगाया फोन, जेई पति ने कर्मचारियों को भेज सैलून में कराई तोड़फोड़

मेकअप अच्छा नहीं हुआ तो गुस्से में पत्नी ने पति को लगाया फोन, जेई पति ने कर्मचारियों को भेज सैलून में कराई तोड़फोड़

Highlightsकट एंड सैलून में बतौर मैनेजर काम करने वाले दिल्ली के महरौली निवासी संदीप कुमार गुरुग्राम जेई के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी हैसैलून मैनेजर ने जेई पर सैलून में अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया हैजेई ने तोड़फोड़ पत्नी की शिकायत पर की थी जिन्होंने सैलून की सेवाओं पर असंतुष्टि जाहिर की थी

iगुरुग्रामः  यहां के नगर निगम के एक जेई के खिलाफ अपने कर्मचारियों के जरिए एक सैलून में तोड़फोड़ कराने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। दरअसल पत्नी गुरुग्राम के सेक्टर-38 स्थित कट एंड सैलून से ली गई सुविधाएं पसंद नहीं आईं। उसने पति को इसकी शिकायत की जिसके बाद पति ने अपने कर्मचारियों को भेजकर सैलून में तोड़फोड़ करा दी।

जानें पूरा मामलाः

दिल्ली के महरौली निवासी संदीप कुमार कट एंड सैलून में बतौर मैनेजर काम करते हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया है कि शुक्रवार साढ़े 11 बजे नगर निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) राकेश कुमार अपनी पत्नी के साथ सैलून में पहुंचे थे। उन्होंने सैलून में फेशियल कराई। उनके साथ ही उनकी पत्नी और एक अन्य महिला को भी सेवाएं दी गईं। लेकिन पत्नी को सैलून में कराया मेकअपन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। पत्नी ने गुस्से में तुरंत जेई पति को फोन मिलाया और सैलून की सेवाओं को लेकर असंतुष्टि जाहिर की। शिकायत में आगे कहा गया है कि जेई पति ने अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचकर सैलून में तोड़फोड़ व मारपीट की। जेई पर आरोप है कि उन्होंने कर्मियों संग गाली-गलौज की और धमकी भी दी। यही नहीं काम के पांच हजार रुपये बिना दिए ही वहां से चले गए। फिर कुछ देर बाद नगर निगम के कर्मचारी जीप लेकर वहां आए और सैलून के साइन बोर्ड को तोड़वा डाले

जेई ने दी सफाई

उधर, शिकायत के बाद जेई राकेश ने मामले को लेकर सफाई दी है। उसने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं। राकेश ने सैलून में तोड़फोड़ से साफ इनकार कर दिया। जेई ने कहा कि उन्होंने सैलून पर कार्रवाई के लिए टीम नहीं भेजी थी। वह शुक्रवार को छुट्टी पर थे। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सैलून मैनेजर की शिकायत पर आरोपी जेई के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Web Title: gurugram wife make-up was not good her je husband sent the employees to sabotage salon

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे