दूल्हा-दुल्हन पहनाने वाले थे एक-दूसरे को वरमाला, तभी लड़के की मां ने चप्पल से मारना शुरू कर दिया, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 5, 2021 14:43 IST2021-07-05T14:41:00+5:302021-07-05T14:43:06+5:30

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है । साथ ही लोग वीडियो देखकर हैरान भी है । यहां एक मां अपने ही बेटे की शादी में उसकी चपप्लों से धुनाई कर रही है ।

groom mother climbed on the stage of varmala blessed with slippers video goes viral on social media funny video | दूल्हा-दुल्हन पहनाने वाले थे एक-दूसरे को वरमाला, तभी लड़के की मां ने चप्पल से मारना शुरू कर दिया, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअंतरजातीय विवाह से नाखुश मां ने स्टेज पर चढ़कर बेटे को चप्पल से मारा लोगों ने किसी तरह मां को स्टेज से नीचे उतारा और घर भेजा बताया जा रहा है कि दूल्हा-दुल्हन ने पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी

लखनऊ :   सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वरमाला स्टेज पर दूल्हा -दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाने के लिए बैठे हुए थे कि तभी अचानक  दूल्हे की मां स्टेज पर चढ़ गई ।  स्टेज पर मां को चढ़ता देख दूल्हे की हालत खराब हो गई ।  इसके बाद मां ने चप्पल उतार कर दूल्हे को दे दना दन मारना शुरू कर दिया । अब यही वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया । बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का है ।

शादी में दूल्हे की चप्पलों से पिटाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर बेटे की शादी में मां इस तरह आग बबूला क्यों हो गई और उसे चप्पलों से मारने लगी । मौके पर मौजूद लोग बस यही जानने में लगे थे कि दुल्हे ने ऐसी कौन सी गलती कर दी कि उसकी मां को उसे चप्पलों से पीटना पड़ा । आखिरकार लोगों ने किसी तरह मां को घसीटते हुए स्टेज से उतारा और घर भेज दिया ।

बताया जा रहा है कि यह मामला अंतरजातीय विवाह से जुड़ा हुआ है । हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर के रहने वाले उमेश चंद्र ने पड़ोस में रहने वाली युवती से कुछ दिन पहले कोर्ट मैरिज की थी । इसके बाद से दोनों पति-पत्नी के रूप में एक साथ रह रहे थे लेकिन कोर्ट मैरिज से उमेश के घर वाले बिल्कुल खुश नहीं थे । वही लड़की की कोर्ट मैरिज करने के बाद उसके पिता ने धूमधाम के साथ शादी करने का फैसला लिया, जिसके बाद एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम रखा गया ।

इस मौके पर लड़की के पिता ने शादी में दामाद के मां-बाप और भाइयों को निमंत्रण नहीं दिया  था, जिस वक्त स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन वरमाला डाल रहे थे । उसी वक्त दूल्हे की मां मुंह में कपड़ा बांधकर अचानक स्टेज पर आ पहुंची और मौका मिलते ही बेटे को चप्पल से मारना शुरू कर दिया है । दूल्हे ने किसी तरह अपना बचाव किया । इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह लड़के की मां को पकड़कर स्टेज से नीचे उतारा ।
 

Web Title: groom mother climbed on the stage of varmala blessed with slippers video goes viral on social media funny video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे