Viral Video: गोवा में बीच पर सूर्योदय का मजा ले रहे थे चार दोस्त, मौत बनकर आई लहर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 18, 2018 18:00 IST2018-06-18T18:00:18+5:302018-06-18T18:00:18+5:30
जब यह सब हो रहा था तो उस वक्त एक दोस्त मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।

Viral Video: गोवा में बीच पर सूर्योदय का मजा ले रहे थे चार दोस्त, मौत बनकर आई लहर
गोवा, 18 जूनः समुद्र किनारे सूर्योदय का मजा ले रहे चार टूरिस्टों के लिए उफनती लहरें काल बनकर आई। सिंक्वेरियम बीच पर बैठे चार दोस्तों में एक को लहर बहाकर ले गई और उसकी मौत हो गई। जब यह सब हो रहा था तो उस वक्त एक दोस्त मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सिंक्वेरियम बीच पर चट्टानों के ऊपर बैठे हैं। चौथा दोस्त दूर से इनका वीडियो शूट कर रहा है। इसी दौरान एक लहर आती है और तीनों दोस्तों को अपनी जगह से बहा देती है। लहर थमने के बाद दोस्त किनारे की तरफ भागते हैं। थोड़ी देर में उन्हें तीसरे दोस्त की याद आती है लेकिन तब तक वह गायब हो चुका था। देखिए वीडियो...
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!