मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल के बाद अब 'जूनियर चानू' ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

By विनीत कुमार | Published: July 27, 2021 12:05 PM2021-07-27T12:05:19+5:302021-07-27T12:20:14+5:30

मीराबाई चानू की कॉपी करती एक छोटी सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीराबाई चानू ने भी इस वीडियो को देख कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Girl Mimicking Mirabai Chanu weightlifting style goes viral on social media | मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल के बाद अब 'जूनियर चानू' ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

मीराबाई चानू की कॉपी करती बच्ची का वीडियो हुआ वायरल (फोटो-वीडियो ग्रैब)

टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम वर्ग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वे सोमवार को टोक्यो से स्वदेश भी लौट आईं और अपने पदक को देशवासियों के नाम समर्पित किया। इस बीच एक छोटी सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी अपनी मुस्कुराहट नहीं छिपा सकेंगे।

ये वीडियो सतीश शिवलिंगम ने मीराबाई चानू को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो को देख मीराबाई चानू ने दिलचस्प रिएक्शन दिया और कहा- 'इतनी क्यूट...मुझे ये देखकर अच्छा लगा।'

दरअसल इस वीडियो में छोटी सी बच्ची मीराबाई की ही तरह उनकी वेटलिफ्टिंग की स्टाइल को कॉपी करती नजर आ रही है। बैकग्राउंट में टीवी चल रहा है जिसमें उसी मैच के दृश्य दिखाई दे रहे हैं, जिसमें दूसरा स्थान हासिल कर मीराबाई चानू ने रजत पदक पर कब्जा किया था। बच्ची मीराबाई चानू की तरह हाथ हिलाते और प्रणाम करती भी नजर आ रही है। देखें वीडियो....

बता दें कि भारत ने 21 साल बाद ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में कोई मेडल जीता है। मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) भार उठाकर शनिवार को रजत पदक हासिल किया था। इससे पहले महिला वेटलिफ्टिंग में कर्णम मल्लेश्वरी ने साल 2000 में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा था। 

मीराबाई का स्वदेश लौटने पर हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया था। उन्होंने यहां पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘इतने प्यार और समर्थन के बीच यहां वापस आकर खुशी हो रही है। बहुत - बहुत धन्यवाद।’ इस 26 वर्षीय खिलाड़ी का ‘भारत माता की जय’ के नारों से स्वागत किया गया और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने उनका अभिनंदन किया।

मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतने पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी उन्हें राज्य पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। साथ ही राज्य सरकार उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम भी देगी। 

Web Title: Girl Mimicking Mirabai Chanu weightlifting style goes viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे