Viral Video: ब्लिंकिट स्टोर में आपस में भिड़े कर्मचारी, लात-घूसों के वार से फोड़ा सिर; CCTV फुटेज वायरल
By अंजली चौहान | Updated: September 22, 2024 11:51 IST2024-09-22T11:50:42+5:302024-09-22T11:51:57+5:30
Viral Video:एक चौंकाने वाली घटना में, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस स्टेशन क्षेत्र में ब्लिंकिट किराना डिलीवरी स्टोर पर दो समूहों के बीच हिंसक विवाद हुआ।

Viral Video: ब्लिंकिट स्टोर में आपस में भिड़े कर्मचारी, लात-घूसों के वार से फोड़ा सिर; CCTV फुटेज वायरल
Viral Video:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ब्लिंकिट स्टोर में दो पक्षों के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोजाना लोगों के घरों में ग्रोसरी का सामान डिलीवर करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के कर्मचारियों के बीच इस लड़ाई का भयावह फुटेज देख हर कोई दंग रह गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टोर के अंदर बहुत सारा सामान रखा है और बॉक्स भी।
उसी में कर्मचारी भी मौजूद है। इस दौरान अचानक दो लोगों के बीच कुछ कहासुनी होती है और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ जाता है कि एक शख्स वहा रखा बॉक्स दूसरे पर फेक कर मारता है। जिसके बाद उनके साथी सभी मिलकर शख्स को पीटना शुरू कर देते हैं। इस घटना में पीटने वाला शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसका सिर फट गया।
#यूपी के #गाज़ियाबाद में ग्रॉसरी डिलिवरी स्टोर में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) September 21, 2024
कई लोग गंभीर रूप से घायल, मारपीट का #CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल !!
"आरोप" है कि स्टोर में काम करने वाले लोकल युवक एटा और मैनपुरी के लोगो को नहीं करने देते स्टोर में काम !!
क्रॉसिंग… pic.twitter.com/TbYI9U9l9o
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में ब्लिंकिट ग्रॉसरी डिलीवरी स्टोर पर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई। स्थानीय युवकों और एटा और मैनपुरी के लोगों के बीच हुई झड़प में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कथित तौर पर यह झड़प इस आरोप से उपजी थी कि स्थानीय कर्मचारी एटा और मैनपुरी के लोगों को स्टोर पर काम करने से रोक रहे थे।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और मामले में गाजियाबाद पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।