Viral Video: ब्लिंकिट स्टोर में आपस में भिड़े कर्मचारी, लात-घूसों के वार से फोड़ा सिर; CCTV फुटेज वायरल

By अंजली चौहान | Updated: September 22, 2024 11:51 IST2024-09-22T11:50:42+5:302024-09-22T11:51:57+5:30

Viral Video:एक चौंकाने वाली घटना में, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस स्टेशन क्षेत्र में ब्लिंकिट किराना डिलीवरी स्टोर पर दो समूहों के बीच हिंसक विवाद हुआ।

Ghaziabad Blinkit Store Brawl Video Several Injured After Fierce Fight Breaks Out at Grocery Delivery Store in Uttar Pradesh | Viral Video: ब्लिंकिट स्टोर में आपस में भिड़े कर्मचारी, लात-घूसों के वार से फोड़ा सिर; CCTV फुटेज वायरल

Viral Video: ब्लिंकिट स्टोर में आपस में भिड़े कर्मचारी, लात-घूसों के वार से फोड़ा सिर; CCTV फुटेज वायरल

Viral Video:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ब्लिंकिट स्टोर में दो पक्षों के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोजाना लोगों के घरों में ग्रोसरी का सामान डिलीवर करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के कर्मचारियों के बीच इस लड़ाई का भयावह फुटेज देख हर कोई दंग रह गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टोर के अंदर बहुत सारा सामान रखा है और बॉक्स भी।

उसी में कर्मचारी भी मौजूद है। इस दौरान अचानक दो लोगों के बीच कुछ कहासुनी होती है और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ जाता है कि एक शख्स वहा रखा बॉक्स दूसरे पर फेक कर मारता है। जिसके बाद उनके साथी सभी मिलकर शख्स को पीटना शुरू कर देते हैं। इस घटना में पीटने वाला शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसका सिर फट गया। 

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में ब्लिंकिट ग्रॉसरी डिलीवरी स्टोर पर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई। स्थानीय युवकों और एटा और मैनपुरी के लोगों के बीच हुई झड़प में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कथित तौर पर यह झड़प इस आरोप से उपजी थी कि स्थानीय कर्मचारी एटा और मैनपुरी के लोगों को स्टोर पर काम करने से रोक रहे थे। 

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और मामले में गाजियाबाद पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

Web Title: Ghaziabad Blinkit Store Brawl Video Several Injured After Fierce Fight Breaks Out at Grocery Delivery Store in Uttar Pradesh

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे