Viral Video: गरुड़ और कोबरा के बीच भयंकर लड़ाई, देखें कौन जीता
By संदीप दाहिमा | Updated: April 4, 2025 18:50 IST2025-04-04T18:50:07+5:302025-04-04T18:50:07+5:30
Garud vs Cobra Fight: बिहार के अररिया जिले में से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां जहरीले कोबरा और गरुड़ पक्षी के बीच लड़ाई होते हुए किसी ने वीडियो बना लिया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Viral Video: गरुड़ और कोबरा के बीच भयंकर लड़ाई, देखें कौन जीता
Garud vs Cobra Fight: बिहार के अररिया जिले में से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां जहरीले कोबरा और गरुड़ पक्षी के बीच लड़ाई होते हुए किसी ने वीडियो बना लिया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 1 मिनट के वीडियो में पक्षी किसी खेत में खड़ा हुआ है और उनने अपनी चोंच में कोबरा सांप को पकड़ा हुआ है। सांप एक बार पक्षी की चोंच से निकल जाता है मगर अगले ही पल फिर गरुण पक्षी सांप को चोंच में दबा लेता है ऐसा करीब 1 मिनट तक चलता है।
बिहार में 'गरुड़' और जहरीले कोबरा के बीच हुई दुर्लभ लड़ाई, Video में देखिए कौन जीता
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) April 4, 2025
बिहार के अररिया जिले में एक पक्षी 'गरुड़' और विषैले कोबरा के बीच हुई दुर्लभ और रोमांचक लड़ाई का वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. #ViralVideopic.twitter.com/gWD8y99Cma
#अररिया में गरुड़ और कोबरा के बीच में लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गरुड़ कोबरा पर अपने चोंच से प्रहार कर रहा है और खेत में लगे पानी से उठा उठाकर पटक रहा है। #ViralVideo#BiharNews#CobraVideo#OMGVideo#ODDNews@NavbharatTimespic.twitter.com/O9RgJpFjV3
— NBT Bihar (@NBTBihar) April 4, 2025