Video: बिना दरवाजा के आसमान में उड़ता रहा प्लेन और यात्री बना रहे थे वीडियो, क्लिप देख इंटरनेट यूजर ने कहा- "वाह...क्या नजारा है"
By आजाद खान | Updated: June 17, 2023 16:04 IST2023-06-17T15:44:17+5:302023-06-17T16:04:01+5:30
वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि विमान आसमान में उड़ रहा है और उसका दरवाजा खुला है जिससे हवाएं प्लेन के अंदर आ रही है।

फोटो सोर्स: Twitter@aviationbrk
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हवा में एक विमान का दरवाजा खुला हुआ पाया गया है। दावा है कि विमान द्वारा उड़ान भरने के बाद यह दरवाजा खुला है जिसका यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर शेयर हो रहा है। घटना की जानकारी तब मिली जब विमान में बैठे एक यात्री ने इसका वीडियो बनाया है और बाद में इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विमान में टिएरी नाम का ब्राजीलियन सिंगर और उनकी टीम भी इसमें सवार थी। दावा यह भी है कि यह घटना 12 जून को उस वक्त घटी है जब यह प्लेन साओ लुइस से सल्वाडोर के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि इस घटना में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक प्लेन उड़ रहा है और उसका दरवाजा खुला हुआ है और सभी यात्री अपनी सीट पर बहुत ही आराम से बैठे हुए हैं। वीडियो में यह भी देखा गया है कि प्लेन के अंदर तेज हवाएं चल रही है लेकिन उसमें बैठे लोगों पर इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है।
The aircraft of Brazilian singer and songwriter Tierry safely lands at São Luís Airport after the cargo door opens in flight. pic.twitter.com/VIx79ABtdX
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) June 14, 2023
जारी वीडियो में खुले हुए दरवाजे के पास कुछ बैग और उपकरण भी देखे जा सकते है। ऐसे में जैसे ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। यही नहीं इसे लेकर कई मीम्स भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि इस वीडियो को किंग एविएशन न्यूज एंड वीडियोज द्वारा शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि "ब्राजील के गायक टिएरी का विमान उड़ान में दरवाजा खुलने के बाद साओ लुइस हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा।" ऐसे में जब से इस वीडियो को अपलोड किया गया है तब से इसे लाखों में व्यूज मिल चुके है और इसे अब तक हजारों लाइक्स भी मिल चुका है।
वीडियो को देख कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एक यूजर ने लिखा है कि "मैं विश्वास नहीं कर सकता कि हर कोई इतना शांत कैसे बैठा हुआ था।" एक और यूजर ने लिखा है कि "वाह...क्या नजारा है। "