नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सड़क पर Modi Go Back लिखा दिख रहा है। इसके साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि यह फोटो बिहार की है। बताया जा रहा है कि यह चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने पीएम मोदी पर अपना गुस्सा जताया है। लेकिन जब इस फोटो को लेकर पड़ताल किया गया तो पाया गया कि यह तस्वीर फेक है।
सोशल मीडिया वायरल हुई यह तस्वीर असल में 10 महीने पहले पुरानी है। इसे यह साफ होता है कि इस फोटो का संबंध बिहार विधानसभा चुनाव से नहीं है। इस फोटो को सबसे पहले 11 जनवरी, 2020 को पत्रकार मयूख रंजन घोष ने ट्विटर पर शेयर किया था। यानि असल में यह तस्वीर कोलकाता की है।
अगर आप इस फोटो को ध्यान से देखें तो फोटो के बैकग्राउंड में बिल्डिंग पर Metro Channel Control Post Hare Street लिखा हुआ है। मालूम हो कि Hare Street कोलकाता का ही मेट्रो स्टेशन है।
मतलब साफ है कि ये फोटो बिहार की नहीं है और ना ही बिहार विधानसभा चुनाव से इसका कोई संबंध है। लेकिन हां ये सच जरूर है कि इस फोटो को अपने फायदे के लिए बिहार चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।