चिता की ठंडी राख में तलाश रहे थे आभूषण, 2 महिला समेत चार गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: February 26, 2021 02:32 PM2021-02-26T14:32:41+5:302021-02-26T14:37:14+5:30

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 (चोरी), 297 (किसी व्यक्ति की भावनाओं को आहत करना या धर्म या विश्वासों का अपमान करना) और 511 (आजीवन कारावास के साथ दंडनीय अपराध) के तहत मामला दर्ज किया है।

Facing financial crisis, 4 people steal ashes from woman’s pyre to extract melted ornaments | चिता की ठंडी राख में तलाश रहे थे आभूषण, 2 महिला समेत चार गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना महामारी के दौरान नौकरी से निकाले जाने के बाद से आरोपियों का परिवार वित्तीय संकट का सामना कर रहा है।ऐसे में वे मृतक महिला के शव के साथ जलाए गए आभूषणों को उसकी चिता की राख से निकालना चाहते थे।

औरंगाबाद: महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, राज्य के उस्मानाबाद जिले के देवगांव खुर्द में एक महिला के शव को जलाए जाने के बाद चिता के राख से छेड़छाड़ करने के कथित आरोप में चार लोग पकड़े गए हैं।

स्थानीय लोगों ने दो महिला समेत चार लोगों को पकड़ने के बाद उनकी पिटाई की और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। टाइम्स नाऊ के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी - दादासाहेब हनवटे, उनकी पत्नी रुक्मिणी, रामचंद्र कास्बे और उनकी पत्नी स्वाति - सोलापुर जिले के बरलोनी गांव से हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि चारों ने महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो दी है। 

पुलिस के अनुसार, इस समय आरोपियों का परिवार वित्तीय संकट का सामना कर रहा है, ऐसे में वे मृतक महिला के शव के साथ जलाए गए आभूषणों को उसकी चिता की राख से निकालना चाहते थे।

बता दें कि 22 फरवरी को प्रसव के दौरान महिला की मृत्यु हो गई थी। चारों आरोपियों को पता चला कि महिला का अंतिम संस्कार उसके आभूषणों के साथ किया गया था। ऐसे में बुधवार को, वे ग्रामीणों की नजर से बचकर सोने के पिघले हुए टुकड़ों की तलाश कर रहे थे। इस बात की जानकारी एसपी राज तिलक रौशन ने मीडिया को दी है।

जानें किस IPC की किस धारा में पुलिस ने मामला दर्ज किया है-

ग्रामीणों ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया और चिता के राख को चुराने के आरोप में उनके साथ मारपीट की। बाद में, पुलिस को बुलाया गया और चारों को प्रशासन के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने एक ग्रामीण द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 379 (चोरी), 297 (किसी व्यक्ति की भावनाओं को आहत करना या धर्म या विश्वासों का अपमान करना) और 511 (एक अपमानजनक दंडनीय कार्य) के तहत मामला दर्ज किया है।

तेलांगना में एक अन्य घटना में दुर्घटना के शिकार व्यक्ति से सोने की चोरी-

एक अन्य घटना में, दो एम्बुलेंस चालकों ने तेलंगाना में सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति के शरीर से कथित तौर पर 2 किलोग्राम सोने के गहने चुरा लिए। पुलिस के अनुसार, दो स्वर्ण व्यापारी - कोठा रामबाबू और कोठा श्रीनिवास राव दो अन्य लोगों के साथ आंध्र प्रदेश के गुंटूर से तेलनागा से सटे गोदावरीखानी जा रहे थे। इस दौरान करीब 2 किलोग्राम सोने के आभूषण लेकर जा रहे थे। इस दौरान सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस चालकों ने उनसे सोना चुरा लिए।

Web Title: Facing financial crisis, 4 people steal ashes from woman’s pyre to extract melted ornaments

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे