Video: लाइव रिपोर्टिंग के दौरान बेरुत की रिपोर्टर की बेल्ट चबाती दिखी बिल्ली, अब वीडियो हुआ वायरल

By अनुराग आनंद | Updated: December 20, 2020 13:41 IST2020-12-20T13:23:19+5:302020-12-20T13:41:25+5:30

इस वीडियो पर काफी ऑनलाइन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कई लोग बिल्ली की शैतानी के बावजूद वरिष्ठ पत्रकार द्वारा कैमरे पर लगातार बोलने की बड़ाई कर रहे हैं।

During live reporting, the Beirut reporter's cat was seen chewing the belt; The video went viral | Video: लाइव रिपोर्टिंग के दौरान बेरुत की रिपोर्टर की बेल्ट चबाती दिखी बिल्ली, अब वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की तस्वीर (फाइल पोटो)

Highlightsटीवी शो के समाप्त होने के बाद रिपोर्टर ने इस पालतु बिल्ली की मौजूदगी पर हंसी जताई।रिपोर्टर ने यह वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरी सबसे वफादार फॉलोअर।"

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बिल्ली एक महिला रिपोर्टर के लाइव रिपोर्टिंग के दौरान उनकी बेल्ट चबाती हुई दिख रही है। 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, महिला रिपोर्टर बेरुत देश की रहने वाली है। बेरुत बंदरगाह धमाके की जांच के बारे में जानकारी देने के दौरान ही बिल्ली महिला रिपोर्टर के बेल्ट से खेलने लगी उसके बेल्ट को चबाने लगी थी।

इस टीवी शो के समाप्त होने के बाद रिपोर्टर ने इस पालतु बिल्ली की मौजूदगी पर हंसी जताई। यही नहीं महिला रिपोर्टर ने यह वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरी सबसे वफादार फॉलोअर।"

बता दें कि भले ही बिल्ली बेल्ट के साथ खेलते रहे, लेकिन एओन ने कैमरे पर बात करना जारी रखा। जब टीवी शो समाप्त हो गया तब जाकर पत्रकार ने बीच शो में घुसपैठ करने वाली बिल्ली को प्रतिक्रिया दी।

देखें वीडियो-

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो तो लोग काफी अधिक पसंद कर रहे हैं। कई सारे लोग इस वीडियो पर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं। कईयों ने तो महिला रिपोर्टर की बड़ाई भी की है।

Web Title: During live reporting, the Beirut reporter's cat was seen chewing the belt; The video went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे