UK King Charles Coronation: किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के दौरान अचानक भड़का पलटन का घोड़ा और फिर.....घटना का वीडियो आया सामने

By आजाद खान | Published: May 7, 2023 12:56 PM2023-05-07T12:56:03+5:302023-05-07T13:41:52+5:30

वीडियो में एक घोड़े को देखा गया है जो किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के दौरान भड़क गया था और समारोह में शामिल लोगों से जाकर टकरा गया था। इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए है।

During coronation of King Charles III suddenly platoon horse flared up UK King Charles Coronation video | UK King Charles Coronation: किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के दौरान अचानक भड़का पलटन का घोड़ा और फिर.....घटना का वीडियो आया सामने

फोटो सोर्स: Twitter @Spriter99880

Highlightsयूके के किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के दौरान एक घटना घट गई है। इस दौरान पलटन का एक घोड़ा खुद का संतुलन खो दिया था और भीड़ में जाकर टकरा गया था। वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया है जो अब वायरल हो रहा है।

लंदन:  ब्रिटेन में किंग चार्ल्स III की ताजपोशी (King Charles III Coronation) के दौरान एक अजीबो-गरीब घटना घट गई है। किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के दौरान राजा के पलटन में शामिल एक घोड़े को असंतुलित होते हुए देखा गया है। इस घटना का एक छोटा सा वीडियो भी सामने आया है जिसमें घोड़ो को भीड़ में जाकर टकराते हुए देखा गया है। 

बता दें कि शनिवार को ब्रिटेन में किंग चार्ल्स III की ताजपोशी हुई थी जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे। ये 70 साल में पहली बार किसी 'राजा' का राज्याभिषेक हुआ है। ऐसे में इस समारोह को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हुई थी। इसी दौरान यह घटना घटी है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के दौरान एक घोड़ा अपना कंट्रोल खो बैठता है और वहां मौजूद लोगों के भीड़ में जाकर टकरा जाता है। घटनास्थल पर कुछ देर के लिए लोग डर जाते है और फिर घोड़ों को संभालने वाला आता और उन्हें दूसरी और खींचता है। वीडियो में यह देखा गया है कि घोड़े पर सवार सैनिक उसे काबू करने की कोशिश भी करता है लेकिन वह अपना संतुलन खो बैठता है और वह लोगों में जाकर लड़ जाता है। 

घोड़ा वहां मौजूद बैरिकेड में भी लड़ जाता है और मानो अब गिर ही जाता ऐसा प्रतीत करने लगता है। वीडियो में यह भी देखा गया है कि मेटल बैरियर गिरने से दंग रह गए दर्शक घोड़े के रास्ते से हट जाते है। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया है जो अब वायरल हो रहा है। घटना को देखते हुए वीडियो बनाने वाले द्वारा हैरानी भी जताई गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना किंग चार्ल्स III के वेस्टमिंस्टर एबे से बकिंघम पैलेस वापस जाने के बीच यह घटना घटी है। 

राज्याभिषेक समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी हुई थी शामिल 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ सुदेश धनखड़ ने शनिवार को वेस्टमिंस्टर एबे में ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय के ऐतिहासिक राज्याभिषेक समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। शुक्रवार को यहां पहुंचे धनखड़ विश्व भर से आये करीब 100 राष्ट्राध्यक्षों के साथ समारोह में शामिल हुए थे। 

राज्याभिषेक की रस्म कैंटरबरी के आर्चबिशप जस्टिन वेल्बी ने हिंदू, सिख, मुस्लिम, बौद्ध और यहूदी समुदायों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी कराई गई है। धनखड़ और उनकी पत्नी समारोह में राष्ट्रमंडल देशों के अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठे थे। समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचने के शीघ्र बाद धनखड़ ने एक स्वागत समारोह में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात भी की थी। 

उपराष्ट्रपति कार्यालय द्वारा ट्विटर पर जारी एक बयान में धनखड़ ने कहा, ‘‘आज महाराजा चार्ल्स तृतीय तथा महारानी कैमिला के राज्याभिषेक समारोह में उपस्थित होकर खुशी हो रही है। भारत के लोगों की तरफ से, मैं ब्रिटेन के नए महाराजा और महारानी को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत-ब्रिटेन के संबंध आने वाले वर्षों में और मजबूत होंगे।’’ 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: During coronation of King Charles III suddenly platoon horse flared up UK King Charles Coronation video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे