दो बच्चों की माँ को फेसबुक से हुआ 16 साल के लड़के से प्यार, 3 इडियट्स फिल्म की तरह कराई डिलीवरी

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 14, 2018 14:21 IST2018-07-14T14:21:33+5:302018-07-14T14:21:33+5:30

कैथलीन मार्टिन( 31 साल की महिला) और जैक फुसिल ( 16 साल का लड़का) की जून 2015 में फेसबुक से जान पहचना हुई। बाद में दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने और कैथलीन ने अपने बेडरूम में ही प्रेमी जैक की मदद से बच्चे को जन्म दिया।

Durham Mother 31 fell pregnant by her 16-year-old lover, their baby delivered at home | दो बच्चों की माँ को फेसबुक से हुआ 16 साल के लड़के से प्यार, 3 इडियट्स फिल्म की तरह कराई डिलीवरी

दो बच्चों की माँ को फेसबुक से हुआ 16 साल के लड़के से प्यार, 3 इडियट्स फिल्म की तरह कराई डिलीवरी

काउंटी डरहम, 14 जुलाई: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर वायरल हो रही है। नॉर्थ ब्रिटेन के काउंटी डरहम में फेसबुक पर 31 साल की एक महिला को 16 साल के लड़के से प्यार हो गया। दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई है। अंग्रेजी वेबसाइट द सन के मुताबिक 7 महीने इन लोगों का रिलेशनशिप चला। 7 महीने के प्रेम संबंध के बाद 
इन्होंने एक बच्चा प्लान करने का सोचा। 

कैथलीन मार्टिन( 31 साल की महिला) और जैक फुसिल ( 16 साल का लड़का) की जून 2015 में फेसबुक से जान पहचना हुई। बाद में दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने और कैथलीन ने अपने बेडरूम में ही प्रेमी जैक की मदद से बच्चे को जन्म दिया। बेडरूम में बच्चे की डिलीवरी के बाद यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। 

प्रेमिक कैथलीन के पहली शादी से भी दो बच्चे हैं और अपने से आधे उम्र के जैक नाम के लड़के से उन्हें किसी बात की कोई परेशानी नहीं थी। कैथलीन के मुताबिक फेसबुक में फ्रेंड बनने के बाद पहले तो उनकी फॉर्मल मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों की घंटों-घंटों तक चैट होने लगी। बाद में हमारी मुलाकात हुई और अफेयर  शुरू हो गया। 

इसके बाद जब मैंने प्रेगनेंट होने की बात जैक से शेयर की तो उसमे मेरा साथ देने का फैसला किया। कैथलीन ने बताया, 'जैक ने बच्चे की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया। हमारा बच्चा बेडरूम में हुआ इसके पीछे भी दिलचस्प कहानी है। दरअसल दर्द के कारण मैं 5 बार अस्पताल गई, लेकिन हर बार ड्यू डेट नहीं होने के कारण मुझे वापस लौटा दिया गया। 

कैथलीन ने आगे बताया पाचवीं बार जब वह अस्पताल से लौटी तो अचानक मुझे लेबर पेन का एहसास हुआ। मैंने इस बात के बारे में जैक को बताया और फिर जैक ने अस्पताल फोन किया। कोई अनहोनी न हो जाए इसके लिए उसने डॉक्टरों के निर्देश के अनुसार ही मेरी डिलिवरी बेडरूम में कराई।' 

जैक और कैथलीन का बच्चा अब 9 महीने का है। जैक की उम्र भी अब 18 साल हो गई है। जैक की उम्र कैथलीन के पहली शादी से हुए बेटे की उम्र से सिर्फ पांच वर्ष अधिक है। कैथलीन का कहना है कि उनके लिए ये उम्र प्यार में मायने नहीं रखते हैं। जैक की कैथलीन के दोनों बच्चों के साथ बहुत जमती है। सब हंसी-खुशी एक परिवार में रहते हैं। 

कैथलीन ने बताया कि जब मेरी डिलिवरी के लिए जैक फोन पर सारी बातें बता रहा था तो वह बिल्कुल भी नहीं घबराया और डॉक्टर ने उसे जैसे-जैसे बोला उसने मुझे वैसा ही बताया। वह मुझे वीडियो कॉल के जरिए देख सकता था कि मैं कितने दर्द में हूं, उसने बार-बार मुझे धैर्य रखने के लिए कहा। ये सारी घटना जब हो रही थी जैक अस्पताल में डॉक्टर को लेने गया था। लेकिन कैथलीन का लेबर पैन इतना ज्यादा था कि वह इतंजार नहीं कर सकती थी। 
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Durham Mother 31 fell pregnant by her 16-year-old lover, their baby delivered at home

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे