Donald Trump India Visit: जगमोहन कनोजिया ने 'नमस्ते ट्रंप' के लिए बनाई खास पतंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2020 09:44 AM2020-02-24T09:44:24+5:302020-02-24T09:44:24+5:30

Donald Trump India Visit: राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का यह पहला भारतीय दौरा है।

Donald Trump India Visit: Amritsar man designs ‘Namaste Trump’ kites | Donald Trump India Visit: जगमोहन कनोजिया ने 'नमस्ते ट्रंप' के लिए बनाई खास पतंग

तस्वीर एएनआई से साभार.

Highlightsअहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, ट्रंप के आगमन से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ ही घंटे बाद गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे। उनका विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। 'नमस्ते ट्रंप' के कार्यक्रम को लेकर पंजाब के अमृतसर में रहने वाले जगमोहन कनोजिया ने एक खास पतंग डिजाइन की है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए कनोजिया ने पतंग बनाई है जिसमें ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है। एएनआई के अनुसार, कनोजिया ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप भारत आने वाले हैं और उनके स्वागत के लिए मैंने कुछ पतंगे बनाई है। कुछ पतंगों में पीएम मोदी-डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर भी है।" 

भारत में करीब 35 घंटे गुजारेंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनेर के साथ भारतीय दौरे पर आ रहे हैं। 24 फरवरी को अहमदाबाद आने के बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मोटेरा स्टेडियम तक रोड शो करेंगे। इस बीच ट्रंप साबरमती आश्रम भी जाएंगे। साबरमती आश्रम से निकलने के बाद ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप इवेंट में शामिल होंगे। 

आगरा में करेंगे ताजमहल का दीदार

नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल (आगरा) का दीदार करेंगे। 24 फरवरी की शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 25 फरवरी को सुबह 10 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन होगा। इसके बाद वह राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर जाएंगे। 25 फरवरी को सुबह 11 बजे हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रंप की बैठक प्रस्तावित है। मंगलवार शाम ट्रंप राष्ट्रपति भवन में रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। मंगलवार रात 10 बजे वह अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।

Web Title: Donald Trump India Visit: Amritsar man designs ‘Namaste Trump’ kites

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे