50 करोड़ का कुत्ता!, ईडी की छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा...

By संदीप दाहिमा | Updated: April 17, 2025 20:17 IST2025-04-17T20:15:17+5:302025-04-17T20:17:13+5:30

Dog worth 50 Crores: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दल बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा विनिमय नियमों के उल्लंघन के मामले में तलाशी के लिए एक व्यक्ति के घर पहुंचा। व्यक्ति ने 50 करोड़ रुपये के कुत्ते का आयात करने का दावा किया था। हालांकि, यह दावा फर्जी पाया गया।

Dog worth 50 crores! ED raids bengaluru man after his claim of buying costliest wolfdog rs fifty crore | 50 करोड़ का कुत्ता!, ईडी की छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा...

50 करोड़ का कुत्ता!, ईडी की छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा...

Highlights50 करोड़ का कुत्ता!, ईडी की छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा...

Dog worth 50 Crores: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दल बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा विनिमय नियमों के उल्लंघन के मामले में तलाशी के लिए एक व्यक्ति के घर पहुंचा। व्यक्ति ने 50 करोड़ रुपये के कुत्ते का आयात करने का दावा किया था। हालांकि, यह दावा फर्जी पाया गया। सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पाया कि उस व्यक्ति के पास इतना महंगा कुत्ता खरीदने के लिए ‘कोई साधन नहीं था’, और ऐसी खबरें संभवत: सोशल मीडिया के लिए गढ़ी गई थीं। खबरों के अनुसार, उस व्यक्ति ने दावा किया था कि उसने ‘दुनिया का सबसे महंगा’ कुत्ता आयात किया है, जो कोकेशियन शेफर्ड और वुल्फ का ‘क्रॉस-ब्रीड’ है। यह दावा सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गया और ईडी की नजर उस पर पड़ गई। संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए दावों की पुष्टि करने के लिए उसके घर पहुंचे, लेकिन पाया कि दावा फर्जी था। उन्होंने कहा कि जिस कुत्ते की तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित की गई थीं, वह उसके पड़ोसी का था और उसकी कीमत ‘एक लाख रुपये भी नहीं’ थी। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत कोई जांच शुरू नहीं की है।


English summary :
Dog worth 50 crores! ED raids bengaluru man after his claim of buying costliest wolfdog rs fifty crore


Web Title: Dog worth 50 crores! ED raids bengaluru man after his claim of buying costliest wolfdog rs fifty crore

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे