नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर के लोगों ने रविवार रात 9 बजे कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुटता दिखाई। लोगों ने इस दौरान घरों के लाइट बंद कर दिए और कैंडल और दीये जलाए। इस दौरान देश के कई शहरों में दिवाली जैसा नजारा दिखा। बता दें कि लोगों ने दीये के साथ-साथ पटाखे भी जलाए। इन सबके बीच ट्विटर पर #Diwali ट्रेंड करने लगा। इसके अलावा, भी लोग कई तरह की टैग को ट्रेंड कराने लगे जैसे- #LightsOfHope, #अंधेर_नगरी_चौपट_राजा, #मोदीजी_हम_दीप_नहीं_जलाएंगे आदि।
ऐसे में जानने की कोशिश करते हैं कि सोशल मीडिया पर कलाकारों व बड़े चेहरों के अलावा आम लोगों की क्या राय है-अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा कि 130 करोड़ भारतीय लोगों ने दीप जलाकर दुनिया को इस महामारी से लड़ने का संकेत दिया है। धन्यवाद प्रधानमंत्री जी
अक्षय कुमार ने कहा कि एक साथ हम खड़े हैं और एक साथ हम इस अंधेरे चरण से बाहर आएंगे। तब तक मजबूत रहें, सुरक्षित रहें।
इसके अलावा आम लोगों ने भी इस मौके पर सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह अपनी राय प्रकट किए-