COP28 सम्मेलन में पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की मुलाकात के सोशल मीडिया पर चर्चे, #Melodi हुआ ट्रेंड

By रुस्तम राणा | Published: December 1, 2023 08:07 PM2023-12-01T20:07:06+5:302023-12-01T20:18:08+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "स्थायी और समृद्ध भविष्य के लिए भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आशा है।"

Discussion on social media about meeting of PM Modi and Italian Prime Minister Meloni at COP28 conference | COP28 सम्मेलन में पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की मुलाकात के सोशल मीडिया पर चर्चे, #Melodi हुआ ट्रेंड

COP28 सम्मेलन में पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की मुलाकात के सोशल मीडिया पर चर्चे, #Melodi हुआ ट्रेंड

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुबई में संयुक्त राष्ट्र के विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (सीओपी28) के मौके पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों वर्ल्ड लीडर की यह मुलाकात इंटरनेट में खूब सर्खियां बटोर रही हैं। मुलाकात को लेकर यूजर्स #Melodi टैग के साथ अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।   

वहीं प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "स्थायी और समृद्ध भविष्य के लिए भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आशा है।" पीएम मोदी ने इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग से भी मुलाकात की और बातचीत और कूटनीति के माध्यम से इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे के शीघ्र और टिकाऊ समाधान के लिए भारत के समर्थन को रेखांकित किया।

दुबई में कार्यक्रम स्थल पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी ने एक्स पर कहा, “वैश्विक जलवायु कार्रवाई के लिए एक महत्वपूर्ण मंच, COP-28 शिखर सम्मेलन में शामिल होकर खुशी हो रही है। टिकाऊ भविष्य के लिए सार्थक संवाद और सहयोग में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।''

दिल्ली रवाना होने से पहले, प्रधान मंत्री ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम संयुक्त अरब अमीरात की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है।

Web Title: Discussion on social media about meeting of PM Modi and Italian Prime Minister Meloni at COP28 conference

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे