असम विधानसभा के नव निर्वाचित डिप्टी कृपानाथ मल्लाह के शनिवार को एक घटना हो गई जिसके कारण उन्हें बेहद शर्मिंदा होना पड़ा। दरअसल, शनिवार को जब वह अपने क्षेत्र रताबरी के दौरे पर गए थे।
यहां लोगों ने उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारी यह जब वह हाथी की सैर कर रहे थे तभी अचानक वह नीचे गिर पड़े। जैसे ही वह निचे गिरे उनके समर्थक उन्हें बचाने के लिए दौड़े।
हालांकि, उन्हें चोट नहीं आई है लेकिन इसकी वजह से वह बेहद शर्मिंदा हो गए। बता दें कि कृपानाथ मल्लाह पिछले महीने ही डिप्टी स्पीकर बने हैं।
इस घटना के बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। इस वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है कि मल्लाह हाथी सैर कर रहे थे। अभी हाथी कुछ ही दूर चला था कि डिप्टी मल्लाह ने अपना संतुलन खोया और अचानक नीचे गिर पड़े। जहां वह गिरे वहां आसा-पास घास थी जिसके कारण उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई।
बता दें कि कृपानाथ मल्लाह पहले कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे लेकिन साल 2016 में उन्होंने बीजेपी के टिकट से लड़ा था।