वायरल: दिल्ली पुलिस ने सड़क सुरक्षा पर संदेश देने के लिए लिया 'जवान' का सहारा, किया मजेदार पोस्ट, देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 11, 2023 03:55 PM2023-09-11T15:55:44+5:302023-09-11T15:59:13+5:30

दिल्ली पुलिस जागरूकता फैलाने के लिए मजाकिया और नए तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए जानी जाती है। रविवार को ट्विटर पर पुलिस विभाग ने शाहरुख खान की 'जवान' के संदर्भ का उपयोग करते हुए एक जरूरी सलाह दी जो लोगों को खूब पसंद आ रही है।

Delhi Police took help of 'Jawan' to give message on road safety made a funny post, see | वायरल: दिल्ली पुलिस ने सड़क सुरक्षा पर संदेश देने के लिए लिया 'जवान' का सहारा, किया मजेदार पोस्ट, देखिए

'जवान' में शाहरुख कई अगल-अलग लुक में नजर आए हैं

Highlightsशाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही हैफिल्म में शाहरुख कई अगल-अलग लुक में नजर आए हैं

नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म में शाहरुख कई अगल-अलग लुक में नजर आए हैं। एक सीन में शाहरुख पूरे चेहरे पर पट्टी बांधे दिखे हैं। शाहरुख के इस लुक पर सोशल मीडिया पर कई मीम भी बने। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा दिल्ली पुलिस के एक ट्वीट की हो रही है।

दिल्ली पुलिस जागरूकता फैलाने के लिए मजाकिया और नए तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए जानी जाती है। रविवार को ट्विटर पर पुलिस विभाग ने शाहरुख खान की 'जवान' के संदर्भ का उपयोग करते हुए एक जरूरी सलाह दी जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में विभाग ने लिखा, "बच्चा, बड़ा या जवान, हेलमेट बचा सकता है जान!" (चाहे बच्चे हों, बूढ़े हों या जवान, एक हेलमेट किसी की जान बचा सकता है) इसमें शाहरुख की वो तस्वीर भी लगाई गई है जिसमें वह पूरे चेहरे पर पट्टी लपेटे हुए नजर आए हैं।

बता दें कि इससे पहले यूपी पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने भी जवान की एक तस्वीर शेयर करके लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की थी। मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर युवाओं की बड़े पैमाने पर उपस्थिति देखते हुए पुलिस के अलावा अन्य विभाग भी मीम्स और अन्य फनी माध्यमों से लोगों तक पहुंचने की कोशिश करते हैं।

अगर शाहरुख की फिल्म की बात की जाए तो फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और पहले वीकेंड में इसने जबरदस्त कमाई की है।जवान फिल्म 'पठान' को पीछे छोड़ते हुए अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है। अपने शुरुआती दिन में, यह फिल्म हिंदी में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई और हर गुजरते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है।

अपने चौथे दिन, जवान ने एक और रिकॉर्ड बनाया और हिंदी में सबसे ज्यादा एकल दिवस बन गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने सिनेमाघरों में अपने पहले रविवार को 81 करोड़ रुपये कमाए और पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया, जो कि 75 करोड़ रुपये थी।

Web Title: Delhi Police took help of 'Jawan' to give message on road safety made a funny post, see

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे