Video: सीपीआर देकर बचाई जान, नांगलोई मेट्रो स्टेशन की घटना, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: November 6, 2023 03:47 PM2023-11-06T15:47:08+5:302023-11-06T16:02:50+5:30

Delhi Metro Viral Video: नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के जवान ने सीपीआर देकर एक यात्री की जान बचा ली। सोशल मीडिया पर नांगलोई मेट्रो स्टेशन का वीडियो वायरल हो गया है।

Delhi Metro Viral Video Cisf jawan cpr saved passenger life | Video: सीपीआर देकर बचाई जान, नांगलोई मेट्रो स्टेशन की घटना, देखें वीडियो

photo credit- twitter

HighlightsDelhi Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक और वीडियो Metro Viral Video: नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर गिरा यात्री, सीपीआर देकर जवान ने बचाई जान Cisf jawan cpr: सोशल मीडिया पर हो रही है जवान की तारीफ

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर आपको देखने को मिल जाती होंगी। कुछ वीडियो को देखकर आपके चेहरे खिल जाते होंगे तो वहीं कुछ वीडियो को देखकर आपको गुस्सा भी आता होगा। लेकिन, सोशल मीडिया पर जो ताजा वीडियो वायरल हुई है उसे देखकर सीआईएसएफ जवान की जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर दिल्ली के नांगलोई मेट्रो स्टेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक यात्री गिर जाता है और सीआईएसएफ का जवान उस यात्री को सीपीआर देकर उसकी जान बचा लेता है।

करीब एक मिनट के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग जवान की तारीफ कर रहे हैं। मालूम हो कि सीआईएसएफ के द्वारा इससे पहले भी इस तरह के कार्य किए जा चुके हैं।

नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर दोपहर 12बजे का है मामला 
नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ जवान उत्तम कुमार द्वारा एक यात्री को सीपीआर दी गई। शनिवार दोपहर 12:30 की घटना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जवान यात्रियों की चैकिंग वाली जगह पर तैनात थे। इसी दौरान एक 58 साल का एक यात्री अचानक से जमीन पर गिर पड़ा। यात्री के गिरते हुए जवान ने मुस्तैदी दिखाई और यात्री के पास गए और तुरंत उसे सीपीआर दिया। जिसके बाद यात्री नॉर्मल हुआ।

जांच के दौरान बेहोशी जैसा होने लगा महसूस 
अधिकारियों का कहना है कि नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर एंट्री लेते वक्त जांच की जा रही थी। इस यात्री को इस दौरान बेहोशी जैसा महसूस हुआ। हालांकि, सीआईएसएफ कांस्टेबल उत्तम कुमार ने इसे पहले ही परख लिया था। उन्होंने यात्री को बिना किसी देरी के सीपीआर दिया। जिसके बाद यात्री को होश आया। इसके बाद यात्री को स्टेशन से नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की। इस दौरान उनके परिवार के लोगों को भी सूचना दी गई।

Web Title: Delhi Metro Viral Video Cisf jawan cpr saved passenger life

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे