Delhi Metro: कई विवादास्पद वीडियो वायरल होने के बाद डीएमआरसी ने कहा- ट्रेन के अंदर ‘रील’ नहीं बनाएं, ट्वीट किया- ‘ओपेन योर कैमरा, ना ना ना’, पढ़े कमेंट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 17, 2023 14:16 IST2023-06-17T14:15:25+5:302023-06-17T14:16:22+5:30
Delhi Metro: मेट्रो ट्रेन के अंदर और स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनाये गये अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके चलते डीएमआरसी ने यात्रियों से ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से दूर रहने की अपील की।

डीएमआरसी ने अपनी बात समझाने के लिए एक बालगीत का इस्तेमाल किया।
Delhi Metro: पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली मेट्रो में बनाये गये कई विवादास्पद वीडियो वायरल होने के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों से ट्रेन के अंदर ‘रील’ नहीं बनाने का आग्रह किया। साथ ही, चेतावनी दी कि ऐसी कोई भी गतिविधि, जिससे यात्रियों को असुविधा होती हो, सख्त वर्जित है।
हाल में, लोकप्रिय बॉलीवुड गीत ‘अस्सलाम-ए-इश्कुम’ गाने पर थिरकते हुए एक युवती का वीडियो सामने आया है। इससे पहले, मेट्रो ट्रेन के अंदर और स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनाये गये अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके चलते डीएमआरसी ने यात्रियों से ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से दूर रहने की अपील की।
Open your camera, Na Na Na! #DelhiMetropic.twitter.com/6hT6jxC007
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 16, 2023
शुक्रवार को डीएमआरसी ने अपनी बात समझाने के लिए एक बालगीत का इस्तेमाल किया। डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ओपेन योर कैमरा, ना ना ना ।’’ इस ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिस पर लिखा है - ‘‘जॉनी, जानी ! यस पापा, मेकिंग रील इन मेट्रो, नो पापा।’’
Delhi metro doing fraud with people at huddacity metro station who is coming from effcco chwok can not go back if hi forget exist to his last station then hi will exist at station then take ticket again for his destination same was happened with me there was a lot of people pic.twitter.com/cZB7htOxTM
— Ambika prasad (@Ambikap72068740) June 16, 2023
Make strict rules. Not jonny jonny.
— Hindustani 🇮🇳🇮🇳 (@VVindia2008) June 16, 2023
पोस्टर पर यह भी लिखा है, ‘‘इस तरह की कोई भी गतिविधि, जिससे यात्रियों को असुविधा होती हो, सख्त वर्जित है।’’ इससे पहले, मई में एक युवा युगल का मेट्रो कोच के अंदर एक दूसरे को चुंबन लेते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद, डीएमआरसी ने यात्रियों से इस तरह की अश्लील गतिविधि से बचने का आग्रह किया था।
मेरे कंप्लेन का कब तक सॉल्यूशन मिलेगा?https://t.co/izonNsWKOU
— Satyam Krishnaa सत्यम कृष्णा🇮🇳 (@SatyamKrishnaa) June 16, 2023
इसने यात्रियों से यह भी आग्रह किया था कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी नजदीकी मेट्रो या सीआईएसएफ कर्मचारी को तुरंत दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। सोशल मीडिया यूजर्स ने इन वीडियो पर गुस्से और मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। चुंबन का दृश्य वायरल होने के बाद सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने डीएमआरसी से इस युगल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
भैया जो मेट्रो में बैठकर ऊँची आवाज़ में गाने सुनते हैं उनका भी कुछ करो
— Sanjiv / संजीव (@sanjivsiwan) June 16, 2023
I've been PAID to remain silent!
— WhatIsKafas (@What_Is_Kafas) June 14, 2023
Main aapko kuch batana chahti hoon par, maine chup rehne ke paise liye hain! #Kafaspic.twitter.com/moLLlmh1sT