VIDEO: ना नाच, ना गाना…इस बार दिल्ली मेट्रो में महिला ने किया कुछ ऐसा जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं..!

By आकाश चौरसिया | Updated: July 28, 2024 13:01 IST2024-07-28T12:36:23+5:302024-07-28T13:01:10+5:30

वायरल वीडियो की शुरुआत में महिला मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों और इंटरनेट फैंस को यह बताते हुए दिख रही है कि उसे अपनी गर्भावस्था किट पर दोहरा लाल निशान दिखा, जो उसके गर्भवती होने के बारे में बता रहा है।

delhi metro me mahila ka pregnancy test video women informs husband about pregnancy Viral | VIDEO: ना नाच, ना गाना…इस बार दिल्ली मेट्रो में महिला ने किया कुछ ऐसा जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं..!

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsकपल ने दिल्ली मेट्रो में कुछ किया ऐसाजिसने देखा वो हैरान रह गयालेकिन इस बार वीडियो शेयर होते ही काफी वायरल हो गया

नई दिल्ली: एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो में एक कपल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें एक महिला अपने पति को ये बताती हुई दिख रही है कि वो प्रेगनेंट है। हालांकि, दोनों इसे लेकर एक दूसरे को फिल्मी अंदाज में गले मिलते हुए दिख रहे हैं। दोनों इससे पहले भी कई वीडियो मेट्रो में बनाते हुए नजर आ चुके हैं। सामने आई वीडियो के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने तरीकों से इनपर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

वायरल वीडियो की शुरुआत में महिला मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों और इंटरनेट फैंस को यह बताते हुए दिख रही है कि उसे अपनी गर्भावस्था किट पर दोहरा लाल निशान दिखा, जो उसके गर्भवती होने के बारे में बता रहा है। अपने हाथ में कार्ड लेकर, वह परिणाम दिखाने के लिए अपने पति की ओर जाती हुई दिखी। इसमें जब महिला ने पति को इस बात के बारे में बताया, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

जब महिला मेट्रो में यात्रा कर रही थी, तो उसने बहुत खुशी के साथ सेल्फ-चेक कार्ड पति को दिखाया। जैसे ही पति ने पत्नी की मुट्ठी खोली और कार्ड में देखा, तो उसे उसके गर्भावस्था के बारे में पता चला, जिससे वह आश्चर्यचकित रह गया। इसके बाद दोनों का ये वीडियो सामने, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

यह वीडियो वायरल कपल को दिखा रहा है, जो अक्सर दिल्ली मेट्रो में शॉर्ट वीडियो फिल्माते हैं, ज्यादातर उनके वीडियो में इसी तरह का कुछ रहता है, जिससे साथ में सफर करने वाले लोग शर्म से पानी-पानी हो जाते हैं। इस बीच 27 जुलाई को अंकित नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे पहले ही दस लाख बार देखा जा चुका है।

Web Title: delhi metro me mahila ka pregnancy test video women informs husband about pregnancy Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे