दिल्ली: चलती बाइक पर फिल्मी अंदाज में रोमांस करता दिखा कपल, वीडियो वायरल
By विनीत कुमार | Updated: May 4, 2019 09:44 IST2019-05-04T09:44:26+5:302019-05-04T09:44:26+5:30
रिपोर्ट्स के अनुसार 18 सेकेंड का ये वीडियो नई दिल्ली के राजौरी गार्डन और कीर्ति नगर के पास का है। इस वीडियो को वहीं से गुजर रहे एक दूसरे शख्स ने रिकॉर्ड किया है।

दिल्ली की सड़क पर स्टंट (फोटो- वीडियो ग्रैब)
दिल्ली का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में चलती हुई बाइक पर एक जोड़ा हग करता और एक-दूसरे को किस करता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार 18 सेकेंड का ये वीडियो नई दिल्ली के राजौरी गार्डन और कीर्ति नगर के पास का है। इस वीडियो को वहीं से गुजर रहे एक दूसरे शख्स ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में लड़की बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठी है और बाइक चला रहे शख्स को किस करती नजर आ रही है।
इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है। एक आईपीएस ऑफिसर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ऐसे खतरनाक स्टंट से निपटने के लिए नये ट्रैफिक कानून की जरूरत है। देखिये वायरल हो रहा ये वीडियो...
Need for new sections for #MV Act violations!! #Rajouri garden crossing. pic.twitter.com/0gn7LsIIYM
— HGS Dhaliwal IPS (@hgsdhaliwalips) May 2, 2019
सोशल मीडिया पर कई आये कई प्रतिक्रिया...
GOD BLESS THEM... pic.twitter.com/mB6wcuwAvE
— NAV D. (@NAVD_SACH) May 3, 2019
😂😂😂 this is another level
— Sheikh Farhan (@SheikhF25928515) May 3, 2019
It's suicidal for self and others!
— Vikas Kaushik (@CopVikasKaushik) May 3, 2019