तीन साल से इस शख्स के पीछे पड़े हैं कौए, बाहर निकलना है मुश्किल, जानिये वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 3, 2019 12:00 PM2019-09-03T12:00:10+5:302019-09-03T12:00:10+5:30

पक्षी के व्यवहार पर रिसर्च करने वाले रिसर्चर अशोक कुमार कहते हैं कि कौओं की याददाश्‍त बाकी पक्षियों की तुलना में कहीं ज्यादा होती है।

crows target Madhya pradesh man for three year, here is reason | तीन साल से इस शख्स के पीछे पड़े हैं कौए, बाहर निकलना है मुश्किल, जानिये वजह

तस्वीर स्त्रोत- टाइम्स ऑफ इंडिया

Highlightsगांव वाले कहते हैं, जब कौए शिवा पर हमला करते हैं तो मानों वो किसी के साथ जंग लड़ रहे हो।शिवा के सिर पर कौए के चोंच के चोट के निशान है। इसके अलावा हाथों और कंधो पर पर चोट के निशान है। 

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुमेला गांव का एक निवासी शिवा केवट को पिछले तीन साल से कौए परेशान करते हैं। जब भी शिवा अपने घर से बाहर निकलते हैं तो आसमान की ओर देखते हैं कि कहीं झुंड में इनपर हमला ना करे। शिवा के साथ ये घटना हर दिन, हर वक्त होता है, जब भी वो अपने घर से बाहर किसी काम से निकलते हैं। शिवा इन कौए के आतंक से इतना डर गये हैं कि ये अब घर से बाहर ही नहीं निकलना चाहते हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों का दावा है कि शिवा के साथ ऐसा हर दिन होता है। शिवा का कहना है कि कभी-कभी कौए इनपर झुंड बनाकर हमला करते हैं और इनके सिर पर चोंच से मारते हैं। शिवा का कहना है कि ये बाल भी नोच लेते हैं। स्थानीय लोग शिवा के घर के आस-पास आकर इस इंतजार में बैठते हैं कि कौए का हमला उनको देखने को मिलेगा। 

शिवा ने टीओआई से बात करते हुये बताया कि ये सब उसके साथ तकरीबन तीन साल पहले से हो रहा है। शिवा तीन साल पहले एक लोहे की जाली में फंसे कौए के बच्चे को निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी उसकी मौत हो गई और तब से ही ये कौए शिवा को परेशान करते हैं। 

शिवा ने बताया, लोहे की जारी से निकालने के दौरान कौआ मेरी हाथों में ही मर गया था। काश मैं इन कौए को बता पाता कि मैं उसे नन्हे कौए को मार नहीं रहा था बल्कि बचाने की कोशिश कर रहा था।''

शिवा ने कहा, जब भी मैं घर से बाहर निकलता हूं अपने साथ एक डंडा लेकर चलना पड़ता है। कौए को देखकर मैं सिर्फ इस डंडे को हवे में लहराता हूं और इस बात का पूरा ध्यान रखता हूं कि इन कौए को एक बार ही इस डंडा से लग ना जाये।

शिवा कहता है, इन कौए को लगता है कि मैंने इनके नन्हे कौए की जा ले ली है, इसलिये मेरे साथ ये दुश्मनी निभा रहे हैं। 

गांव वाले कहते हैं, जब कौए शिवा पर हमला करते हैं तो मानों वो किसी के साथ जंग लड़ रहे हो, वो एक फाइटर प्लेन की तरह शिवा के सिर पर वार करते हैं। गांव वाले और शिवा को इस बात से हैरानी भी होती है कि आखिर ये कौए किसी का चेहरा कैसे याद रख लेते हैं।

शिवा के सिर पर कौए के चोंच के चोट के निशान है। इसके अलावा हाथों और कंधो पर पर चोट के निशान है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पक्षी के व्यवहार पर रिसर्च करने वाले रिसर्चर अशोक कुमार कहते हैं कि कौओं की याददाश्‍त बाकी पक्षियों की तुलना में कहीं ज्यादा होती है। उन्होंने यह भी कहा कि वो बदला लेने जैसी भावना भी रखते हैं। 

Web Title: crows target Madhya pradesh man for three year, here is reason

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे