Cricket Fight Video: खेल का मैदान बना जंग का अखाड़ा, बैट्समैन ने बॉलर को पटक-पटक कर पीटा; वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Updated: September 19, 2024 14:02 IST2024-09-19T14:00:16+5:302024-09-19T14:02:23+5:30
Cricket Fight Video: ऐरोविसा क्रिकेट और रबदान क्रिकेट क्लब के बीच एमसीसी वीकडेज़ बैश XIX फाइनल के दौरान बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच लड़ाई की स्थिति सामने आई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Cricket Fight Video: खेल का मैदान बना जंग का अखाड़ा, बैट्समैन ने बॉलर को पटक-पटक कर पीटा; वीडियो वायरल
Cricket Fight Video: किसी भी खेल में दो पक्ष जब खेलते हैं तो एक पक्ष जीतता है और दूसरा हारता है। खेल को मनोरंजन के तौर पर दर्शक और खिलाड़ी एन्जॉय करते हैं। खेल में हारना-जीतना लगा ही रहता है। और जब क्रिकेट जैसे खेल की बात आती है तो यह एक दिलचस्प खेल है। दुनियाभर में न जाने कितने की क्रिकेटर लवर है जो रोजाना किसी न किसी मैच को देखते हैं और लुत्फ उठाते है। लेकिन क्या हो अगर यही खेल का मैदान जंग के मैदान में तब्दील हो जाए? निश्चित तौर पर आप इसकी कल्पना भी नहीं करना चाहते। हालांकि, एक ऐसी घटना हुई है जहां क्रिकेट का मैदान कुश्ती में बदल गया। और खिलाड़ियों में हाथापाई तक हो गई।
दरअसल, एरोविसा क्रिकेट और रबदान क्रिकेट क्लब के बीच एमसीसी वीकडेज बैश XIX के फाइनल मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मारपीट हो गई।बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच लड़ाई हुई जिसके बाद देखते ही देखते लड़ाई काफी बढ़ गई और इसमें अन्य खिलाड़ी भी शामिल हो गए। यहां तक की जो खिलाड़ी लड़ाई खत्म कराने की कोशिश कर रहे थे उन्हें बल्लेबाज और गेंदबाज ने नहीं बक्शा।
This is real cricket…. Hopefully PZ vs LQ in PSL10. pic.twitter.com/Nt9bRH3Uku
— Usama Zafar (@Usama7) September 18, 2024
गौरतलब है कि बल्लेबाज काशिफ मुहम्मद को गेंदबाज नासिर अली ने 5 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट कर दिया। गेंदबाज ने जोश में आकर विकेट का जश्न आक्रामकता के साथ मनाया। हालांकि, गेंदबाज द्वारा बहुत अधिक आक्रामकता बल्लेबाज मुहम्मद को पसंद नहीं आई, जिसके कारण दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हुई। टीम के साथियों और अंपायरों ने दोनों खिलाड़ियों को अलग करने की कोशिश की।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह इंटरनेट की दुनिया में जंगल में आग की तरह फैल गया और सभी यूजर्स तक जा पहुंचा। देखते ही देखते वीडियो इतना वायरल हो गया है कि इस पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है वहीं, कईयों ने तो कमेंट्स की कतार लगा दी है।
मालूम हो कि वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, "ये है असली क्रिकेट... उम्मीद है कि पीएसएल10 में पीजेड बनाम एलक्यू।" इसके अलावा कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं।