Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण के बाद बदली ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल इमेज, अब इस अंदाज में आ रहे हैं नजर

By विनीत कुमार | Published: April 14, 2020 11:41 AM2020-04-14T11:41:49+5:302020-04-14T11:54:36+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल इमेज बदल ली है। इससे पहले उन्होंने मंगलवार सुबह अपने संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया।

Coronavirus lockdown After addressing country, PM Narendra Modi changed his profile photo on Twitter | Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण के बाद बदली ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल इमेज, अब इस अंदाज में आ रहे हैं नजर

पीएम मोदी ने बदली ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल इमेज (फोटो- ट्विटर)

Highlightsपीएम मोदी ने ट्विटर पर बदली अपनी प्रोफाइल इमेज, संबोधन के बाद बदली नजर आई तस्वीरनई तस्वीर में पीएम मोदी मुंह को गमछे से ढके हुए नजर आ रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह देश के नाम संबोधन के बाद अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। अब वे नई तस्वीर में अपने मुंह को गमछे से ढके हुए और नमस्कार की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे अपने संबोधन की शुरुआत भी कुछ इसी अंदाज में की थी। 

माना जा रहा है कि पीएम मोदी के प्रोफाइल तस्वीर में ये बदलाव देश के लोगों को संदेश देने के लिए है, जिसमें वे अन्य लोगों से भी घर से बाहर मुंह ढककर निकलने की बात है। पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह अपने संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि इस महामारी को परास्त करने के लिये यह जरूरी है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि राज्यों एवं विशेषज्ञों से चर्चा और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया गया है। 

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन का मौजूदा चरण आज (14अप्रैल) समाप्त हो रहा है। पीएम ने कहा, 'अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा कि वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है।'

हालांकि पीएम ने ये भी संकेत दिए कि अगर स्थिति में सुधार हुआ और जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे या उनकी हॉटस्पॉट में बदलने की आशांका भी खत्म होगी, उन इलाकों में 20 अप्रैल से कुछ मामलों में ढील दी जा सकती है।

Web Title: Coronavirus lockdown After addressing country, PM Narendra Modi changed his profile photo on Twitter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे