Coronavirus: इस बुर्जुग दंपति का आखिरी गुडबाय आपको रूला देगा, देखें वायरल वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 4, 2020 17:19 IST2020-02-04T16:55:43+5:302020-02-04T17:19:30+5:30

चीन में कोरोना वायरस के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

Coronavirus last goodbye of this elderly couple will make you cry watch viral video | Coronavirus: इस बुर्जुग दंपति का आखिरी गुडबाय आपको रूला देगा, देखें वायरल वीडियो

कोरोना वायरस (ट्विटर से साभार)

Highlightsचीन में 2788 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैफिलिपीन और हांगकांग में भी इससे एक-एक व्यक्ति की जान जा चुकी है। 

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब तक सैकड़ों लोग इस वायरस से काल की गाल में समा चुके हैं। ट्विटर पर चीन के बुजुर्ग दंपति का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बेहद ही भावुक कर देने वाला है। 40 सालों से एक साथ रहे पति-पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अस्पताल में एक-दूसरे को गुडबाय कह रहे इस वीडियो को इंटरनेट पर लोगों द्वारा खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो को देखकर आपकी आंखें नम हो जाएगी।

कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 425 हुई

चीन में घातक कोरोना वायरस से संक्रमित 64 और लोगों की सोमवार को मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 425 हो गई और इसके 20,438 मामलों की पुष्टि हुई है। चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि सोमवार को जिन 64 लोगों की मौत हुई वे सभी हुबेई प्रांत से थे। आयोग ने बताया कि 3,235 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है। नए 5,072 संभावित मामले सामने आए हैं। 492 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं। 

आयोग ने बताया कि 2,788 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,214 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। चीन में सोमवार तक इसके कुल 20,438 मामले सामने आए थे और मृतक संख्या 425 पर पहुंच गई थी। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार कुल 632 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गौरतलब है कि फिलिपीन और हांगकांग में भी इससे एक-एक व्यक्ति की जान जा चुकी है। 

भारत के केरल में इसके तीन मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी। 

बेल्जियम में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया

बेल्जियम में जानलेवा कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। चीन के वुहान से बेल्जियम वापस भेजा गया एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि व्यक्ति स्वस्थ था और उसमें इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे। यह व्यक्ति सप्ताह के अंत में चीन के वुहान से बेल्जियम वापस भेजे गए नौ लोगों में से एक है। संक्रमित व्यक्ति को विशेष अस्पताल ले जाया गया है और अन्य लोगों को निगरानी में रखा गया है। 

Web Title: Coronavirus last goodbye of this elderly couple will make you cry watch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे