नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तीन मई तक लॉकडाउन है। ऐसे में लॉकडाउन को लेकर कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ रही है। इसमें से कई अफवाहें ऐसी भी हैं, जो भारत सरकार के आर्थिक राहत पैकेज से जुड़ी है। ऐसी ही एक अफवाह इन दिनों वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार लॉकडाउन में तीन मई (लॉकडाउन का आखिरी दिन) तक फ्री में इंटरनेट देगी। जो कि पूरी तरह गलत है भारत सरकार की ओर से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है।
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे में लिखा है, ''कोरोना महामारी के कारण 3 मई 2020 तक लॉकडाउन की वजह से भारतीय दूरसंचार विभाद ने सभी मोबाइल यूजर को फ्री में इंटरनेट देने का ऐलान किया है ताकि आप घर में बैठे अपना काम कर सके।'' इस दावे के साथ एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है।
लिखा गया है भारतीय दूरसंचार विभाग ने सभी मोबाइल यूजर को 3 मई 2020 तक फ्री इंटरनेट देने का ऐलान किया है जिसे प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
इस दावे पर पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया है कि यह दावा बिलकुल झूठ है, व दिया गया लिंक फर्जी है। कृप्या अफवाहों और जालसाज़ों से दूर रहें।