'पुलिस हमारी, पत्रकार हमारे, कौन बोलेगा', सुरजेवाला ने वीडियो शेयर पूछा- JNU हिंसा में 'भाजपाइयों' के शामिल होने का अमित शाह को और सबूत चाहिए?

By पल्लवी कुमारी | Published: January 10, 2020 03:44 PM2020-01-10T15:44:36+5:302020-01-10T15:44:36+5:30

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार शाम हुई हिंसा, तोड़फोड़ बाद कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार (5 जनवरी 2020) शाम को जेएनयू परिसर में नकाब लगाए लोगों ने हमला किया। विरोध में कई शिक्षक और छात्र घायल हो गए हैं।

Congress Randeep Surjewala share viral video who claims about JNU violence | 'पुलिस हमारी, पत्रकार हमारे, कौन बोलेगा', सुरजेवाला ने वीडियो शेयर पूछा- JNU हिंसा में 'भाजपाइयों' के शामिल होने का अमित शाह को और सबूत चाहिए?

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटो)

Highlightsजेएनयू छात्र संघ ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया। हालांकि एबीवीपी ने आरोप से इनकार किया है।देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि नकाबपोश हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग हो रही है।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में 5 जनवरी 2020 को छात्रों के साथ हुई हिंसा को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हमले में जेएनयू के कई छात्र और शिक्षक घायल हुए। जेएनयू छात्र संघ ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया। हालांकि एबीवीपी ने आरोप से इनकार किया है। इस घटना को लेकर ट्विटर पर कई तरह के वीडियो वायरल हुए। इसी में से एक वायरल वीडियो को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शेयर करते हुए लिखा है, “पुलिस हमारी, पत्रकार हमारे,कौन बौलेगा? चौराहों पर खड़े करकर उनको जिंदा जलाएंगे और दंगाई बता कर उसके परिवार को जेल के अंदर डालेंगे” क्या इसके बाद भी JNU हिंसा में भाजपाइयों के शामिल होने और गृह मंत्री अमित शाह की शय का सबूत चाहिए?'' 

रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा शेयर किया गया वीडियो में क्या है? 

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक शख्स दावा कर रहा है, ''देश में कोई भी ऐसा है जो शाह के खिलाफ बोल दे...और कोई ऐसा देश का पत्रकार बताओ जो यह बोले कि जेएनयू, जामिया या फिर बीएचयू के छात्रों को जबरन पीटकर जेल में डाला गया है। एक बात समझिए नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो भी बोलेगा...अभी तो कॉलेज में ही घुसकर मार रहे हैं...कोई कुछ कर पाया है।'' 

 

बॉलीवुड एक्टर केआरके ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर उन्होंने अमित शाह को लिखा है, ऐसे शख्स को फौरन गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए, वर्ना देश बर्बाद हो जाएगा सर। 

देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि नकाबपोश हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग हो रही है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

(नोट- लोकमत न्यूज हिंदी इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।)

Web Title: Congress Randeep Surjewala share viral video who claims about JNU violence

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे