Fact Check: 'पीएम मोदी ने गुजरात की कंपनी को दिया ठेका इसलिए 4500 में बिक रहा कोरोना जांच किट', ICMR ने बताई इस वायरल न्यूज की सच्चाई

By सुमित राय | Published: April 27, 2020 02:44 PM2020-04-27T14:44:54+5:302020-04-27T14:46:55+5:30

कांग्रेस नेता उदित राज ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें लिखा था कि पीएण मोदी ने गुजरात की कंपनी को ठेका दिया, इसलिए कोरोना जांच किट 4500 रुपये में बिक रहा हैं।

Congress Leader Udit Raj questions inflated price of Covid-19 Test Kit, ICMR clarifies | Fact Check: 'पीएम मोदी ने गुजरात की कंपनी को दिया ठेका इसलिए 4500 में बिक रहा कोरोना जांच किट', ICMR ने बताई इस वायरल न्यूज की सच्चाई

ICMR ने बताई 4500 रुपये में बिक रही कोरोना टेस्ट किट के खबर की सच्चाई। (फोटो सोर्स- एएफपी)

Highlightsकांग्रेस नेता उदित राज ने कोरोना जांच किट की कीमत को लेकर एक न्यूज शेयर की।इस पर आईसीएमआर ने जवाब दिया और निर्धारित की गई सही कीमतों की जानकारी दी।

देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है और इस बीच सोशल मीडिया पर कई खबरे वायरल हो रही है, जिनमें से कुछ सही हैं तो कुछ फेक। ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने गुजरात की कंपनी को ठेका दिया, इसलिए कोरोना जांच किट 4500 रुपये में बिक रहा हैं।

कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया जिसमें लिखा था, "कोरोना किट बनाकर 17 कंपनियां 500 रुपये में देने को तैयार थीं, लेकिन पीएण ने ठेका एक गुजराती कंपनी को दिला दिया जो किट को 4500 रुपये में बेच रही है।" उदित राज ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "ये सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। क्या सच्चाई है, कहना मुश्किल है।"

उदित राज के ट्वीट पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जवाब दिया और इसे फेक न्यूज बताया। आईसीएमआर ने कहा, "यह फेक न्यूज है। आईसीएमआर आरटी-पीसीआर के लिए 740-1150 रुपये और रैपिड टेस्ट के लिए 528-795 रुपये मूल्य सीमा निर्धारित की है। 4500 रुपये पर कोई परीक्षण नहीं किया गया है। कोई भी भारतीय कंपनी जो कम दरों पर जांच किट की आपूर्ति करना चाहती है, उसका स्वागत है और वह ICMR से संपर्क कर सकती है।"

भारत में आ चुके हैं करीब 28 हजार मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस के 27892 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 872 लोगों की मौत हो चुकी है और 6184 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और देश में 20835 एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में 8 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को आया है और यहा अब तक 8068 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 342 लोगों की मौत हो गई है और 1076 लोग ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा मामले मुंबई और पुणे से आए हैं।

Web Title: Congress Leader Udit Raj questions inflated price of Covid-19 Test Kit, ICMR clarifies

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे