कांग्रेस नेता सचिन पायलट का वीडियो हो रहा है वायरल, 27 सेकंड से भी कम समय में बांधी पगड़ी, बताया राजस्थान की शान

By रजनीश | Published: June 7, 2020 11:43 AM2020-06-07T11:43:44+5:302020-06-07T11:44:06+5:30

आपमें से कई लोगों ने पगड़ी पहनने का प्रयास किया होगा लेकिन उसको सही तरीके से बांध पाना थोड़ा कठिन होता है। ऐसे में लोग पगड़ी नहीं पहनते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी अपनी ट्रिक होती है और वो देखते-देखते पूरी पगड़ी कुछ ही सेकंड में बांध लेते हैं।

Congress leader Sachin Pilot ties ‘safa’ in less than 30 seconds, video goes viral | कांग्रेस नेता सचिन पायलट का वीडियो हो रहा है वायरल, 27 सेकंड से भी कम समय में बांधी पगड़ी, बताया राजस्थान की शान

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsसचिन पायलट का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह 27 सेकंड का है लेकिन पायलट ने 27 सेकंड से भी कम समय में पगड़ी को बांध लिया।सचिन पायलट के इतने कम समय में बेहतरीन पगड़ी बांधने को लेकर ट्विटर पर कुछ लोग एक दूसरे को इससे भी कम समय में पगड़ी बांधने का चैलेंज भी दे रहे हैं।

देशभर में कई ऐसे इलाके हैं जहां पगड़ी पहनने का चलन है। हालांकि अलग राज्य औऱ इलाका अलग होने से पगड़ी की डिजाइन और उसको पहनने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है। इन्हीं में से है राजस्थान, जहां के लोग पगड़ी को काफी पसंद करते हैं। ट्विटर पर #SafaWithTwitter! पगड़ी राजस्थान की शान का ट्रेंड चल रहा है। 

इस ट्रेंड का समर्थन करते हुए राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इसमें हिस्सा लिया। पायलट ने अपने ट्विटर में लिखा कि In support of #SafaWithTwitter! पगड़ी राजस्थान की शान है। वीर धरा की पहचान है।

आपको बता दें कि इस अभियान को पर्यटन मंत्री विश्र्वेन्द्र सिंह ने #SafaWithTwitter अभियान चलाया है। इसी के समर्थन में सचिन पायलट ने खुद की पगड़ी बांधते हुए वीडियो शेयर किया था।

सचिन पायलट का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह 27 सेकंड का है लेकिन पायलट ने 27 सेकंड से भी कम समय में पगड़ी को बांध लिया। यही वजह है कि फुर्ती के साथ बेहतरीन तरीके से पगड़ी बांधने की पायलट की वीडियो को लोग ट्वीट और रिट्वीट कर रहे हैं।

कुछ ट्वीट को देखें तो सचिन पायलट के इतने कम समय में बेहतरीन पगड़ी बांधने को लेकर ट्विटर पर कुछ लोग एक दूसरे को इससे भी कम समय में पगड़ी बांधने का चैलेंज भी दे रहे हैं।

सचिन राजनीति में ज्यादा पुराने तो नहीं हैं लेकिन युवाओं में काफी पसंद किए जाते हैं। सचिन टोंक विधानसभा से विधायक चुने गए हैं। इससे पहले वह दो बार सांसद और एक बार विधायक रह चके हैं। हालांकि, 2014 की 'मोदी लहर' में सचिन लोकसभा चुनाव हार गए थे।

Web Title: Congress leader Sachin Pilot ties ‘safa’ in less than 30 seconds, video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे