1 रुपये की 'AC' ने मचाई हलचल, घर को कर रही है एकदम ठंडा

By भारती द्विवेदी | Published: May 29, 2018 01:02 PM2018-05-29T13:02:45+5:302018-05-29T13:02:45+5:30

चीन के दो वैज्ञानिकों ने मिलकर ये कारनामा कर दिखाया है।

china-air conditioner-polithin sheet-weather-china scientist-invention | 1 रुपये की 'AC' ने मचाई हलचल, घर को कर रही है एकदम ठंडा

1 रुपये की 'AC' ने मचाई हलचल, घर को कर रही है एकदम ठंडा

नई दिल्ली, 29 मई: गर्मी अपने चरम पर है। पूरा देश इस समय गर्मी से बेहाल है। ऐसे में कोई आपसे कह दें कि एक पॉलीथीन शीट से आपको गर्मी से राहत दिलाएगी तो यकीन नहीं होगा ना! लेकिन ये सच है। चीन के दो वैज्ञानिकों ने मिलकर ये कारनामा कर दिखाया है। चीन के वैज्ञानिक रौंगी यैंग और शाओबो यिन ने एक ऐसी पॉलीथीन शीट का अविष्कार किया है, जिसे दीवार पर लगाने से आपका पूरा घर ठंडा रहता है। ये शीट पूरी तरह से ईको फ्रेंडली भी है।

इस पॉलीथीन शीट के बारे में सुनकर अब आप इसकी कीमत जानने के लिए उत्सुक होंगे। इस पॉलीथीन शीट की कीमत जान आप फिर से हैरान रह जाएंगे। एक स्क्वायर पॉलीथीन शीट कीमत मात्र एक रुपए है। आपको बता दें कि चीन के दोनों वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई ये पॉलीथीन रेडिएटिव कूलिंग सिस्टम पर काम करती है। जिसकी वजह से ये गर्मी को ठंडक में बदल देती है। ये पॉलीथीन शीट बाकी ऊर्जा की तरंगों को सोख लेती है। ये ग्रीन हाउस गैसों का भी उत्सर्जन नहीं करती है।

Web Title: china-air conditioner-polithin sheet-weather-china scientist-invention

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे