आग से बचने के लिए 23-मंजिला से झूला व्यक्ति, वीडियो वायरल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 16, 2017 16:17 IST2017-12-16T16:02:43+5:302017-12-16T16:17:52+5:30
वीडियो में दिख रहा है कि इमारत में आग लगी हुई है और एक आदमी अपने अपार्टमेंट की बालकनी से लटक कर बचने की कोशिश कर रहा है।

आग से बचने के लिए 23-मंजिला से झूला व्यक्ति, वीडियो वायरल
चीन के चूंगचींग शहर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियों में नजर आ रहा है किस तरह से एक व्यक्ति अपनी जान के लिए प्रयास कर रहा है। दरअसल चीन में एक आदमी जलती हुए अपार्टमेंट की बालकनी से लटका हुआ कैमरे में कैद हुआ है। चीन के चोंगकिंग शहर के एक वीडियो में एक अनाम व्यक्ति को 23-मंजिला से झूलता नजर आया है। ये व्यक्ति हर से खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है।
ये घटना 13 दिसंबर की जब चूंगचींग के अपार्टमेंड में अचानक आग लग गई और एक अपार्टमेंट के बाहर झूलकर एक व्यक्ति को खुद को सुरक्षित करते हुए देखा गया हालांकि इस व्यक्ति को बचा लिया गया है, लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
देखें सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो-