मिट्टी उठाने के लिए बच्चे ने बनाई जुगाड़ वाली जेसीबी, वीडियो देख बोले - वाह क्या जुगाड़ लगाया है, वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Published: October 31, 2021 05:01 PM2021-10-31T17:01:22+5:302021-10-31T17:37:49+5:30
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे का जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें वह जुगाड़ की मदद से जेसीबी बनाता है और उसे मिट्टी निकालता है ।
मुंबई : सोशल मीडिया पर हमेशा कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा है । खासकर भारत में जुगाड़ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है । वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्चा जुगाड़ तकनीक से बनी जेसीबी के जरिए मिट्ठी को उठाता हुआ दिखता है । जुगाड़ से बनी इस जेसीबी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं । हर कोई इस वीडियो को देखकर हैरान है कि आखिर एक बच्चे ने कैसे लकड़ी की मदद से इतनी कमाल की जेसीबी तैयार कर ली ।
वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि बच्चे ने कितनी कमाल की जेसीबी बनाई है । इसकी मदद से वह देखिए कैसे जमीन में मिट्टी की खुदाई कर रहा है । बच्चे के टैलेंट को देखकर हर कोई हैरान है ।
What about this 'desi JCB'? 😊@JCBmachines@anandmahindrapic.twitter.com/hN2FYHKY8G
— Mayank Dixit (@mayankshivu) October 26, 2021
सोशल मीडिया पर जुगाड़ का ये वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है । कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स कर अपना रिएक्शन दिया है । एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ सुपर कूल इनोवेशन ये तो…! वहीं दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ इस बच्चे ने गजब का प्रयास किया है ।’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर बच्चे की तारीफ करते हुए मजेदार कमेंट्स किए है ।